चित्रकूट में कार बनाने के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी : राजस्थान से महाकुंभ जा रहे थे, शिकार हुए लोगों ने की सीएम योगी से अपील

राजस्थान से महाकुंभ जा रहे थे, शिकार हुए  लोगों ने की सीएम योगी से अपील
UPT | श्रद्धालुओं को ठगने वाली इलाहाबाद वर्कशॉप

Jan 22, 2025 00:10

चित्रकूट जिले के सीतापुर चौकी क्षेत्र में बेड़ीपुलिया के पास एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। राजस्थान से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खराब हो गई थी...

Jan 22, 2025 00:10

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के सीतापुर चौकी क्षेत्र में बेड़ीपुलिया के पास एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। राजस्थान से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खराब हो गई थी। गाड़ी को ठीक करने के लिए उन्होंने "इलाहाबाद वर्कशॉप" नामक गैराज में मदद ली। मिस्त्री ने गाड़ी के मरम्मत का खर्चा 30 से 35 हजार रुपये बताया, जिसे श्रद्धालुओं ने फोनपे से ट्रांसफर किया।

मिस्त्री ने श्रद्धालुओं को ठगा और अभद्रता की
गाड़ी ठीक न होने पर जब श्रद्धालुओं ने मिस्त्री से पैसे वापस मांगे, तो उसने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। मिस्त्री ने उन्हें स्थानीय पुलिसकर्मियों से मिलकर और पैसे देने का दबाव बनाया। इसके बाद श्रद्धालु बेहद परेशान हो गए और न्याय की मांग करने लगे। उनका आरोप है कि मिस्त्री ने पुराने सामान के साथ गाड़ी लौटा दी और फिर नए सामान के पैसे भी मांगने लगा।



रोते हुए लगाई न्याय की गुहार
मीडिया के सामने श्रद्धालुओं ने अपनी दुख भरी कहानी साझा की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की। उन्होंने बताया कि मिस्त्री ने न केवल उनका पैसा ठग लिया, बल्कि गाड़ी की खराब हालत में लौटाई। श्रद्धालुओं ने बताया कि गाड़ी में पुराने पार्ट्स लगाए गए थे और उन्हें आरोपित मिस्त्री से न्याय की उम्मीद थी।

साठगांठ का आरोप
यूपी पुलिस ने श्रद्धालुओं के ट्वीट के बाद मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पीड़ितों का आरोप है कि मिस्त्री और पुलिसकर्मियों के बीच साठगांठ थी, जिससे उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है। वे यह मानते हैं कि पुलिस मामले में ढील बरत रही है और दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

सीएम से न्याय की मांग
ठगी के शिकार हुए श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि उन्हें उनका पैसा वापस दिलवाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। श्रद्धालुओं की स्थिति को देखते हुए अब यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

Also Read