मैं अभी इस जिले में नया आया हूं। जनपद की काफी समस्याओं से अवगत हूं और आने वाले समय में शेष समस्याओं से मीडिया बंधुओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जनपदवासियों के सहयोग से शीघ्र अवगत हो जाऊंगा।
गाजियाबाद डीएम दीपक मीणा बोले : अच्छी रैंकिंग वाले उत्कृष्ठ व खराब रैंकिंग वाले कार्यों में करें बेहतर सुधार
Jan 22, 2025 09:00
Jan 22, 2025 09:00
- सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक
- डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका प्रगति रिपोर्ट समीक्षा बैठक
- शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण व सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना मेरी प्राथमिकता
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खराब रैंक लाने वाले विभागों को समझाते हुए खराब रैंक आने का कारण स्पष्ट कराए।
जिससे आगामी माह की रैंकिंग अच्छी आएगी
जिस पर अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि केपीआई में कुछ परेशानियों आ रही थी जो कि अब सही हो गयी हैं। जिससे आगामी माह की रैंकिंग अच्छी आएगी। कुछ अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि वह समय से पोर्टल अपडेट नहीं कर पाये। इसके साथ ही अन्य कारण सामने आएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि पोर्टल से सम्बंधित कोई शिकायत या समस्या है तो मुझे अवगत करायें। आगामी माह में किसी रैकिंग खराब नहीं आनी चाहिए। आईजीआरएस पर आने वाले शिकायतों का निस्तारण करने पर स्थलीय निरीक्षण व फीड़बैक किसके द्वारा दिया गया है उसकी पूर्ण जानकारी सम्पर्क सूत्र हित अपलोड़ करें। जनप्रतिधियों के साथ किये गये पत्राचार हेतु रजिस्टर बनाये एवं विभाग द्वारा किये गये शिकायत एवं कार्यो (योजनाओं) से सम्बधित कार्यों में हुई प्रगति का रजिस्टर बनाये।
उत्तर प्रदेश दिवस-2025 समारोह की समीक्षा
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश के अनुपालन में 24-26 जनवरी 2025 को हिन्दी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में प्रात: 11:00 बजे से 'उत्तर प्रदेश दिवस-2025' कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभी विभाग शासनदेश के अनुपालन में आवंटित स्टाल पर आदेशित प्रदर्शनी की थीम व अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करें।
बैठक में ये रहे उपस्थिति
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीएफओ ईशा तिवारी, सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी राजेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने की पत्रकारों से भेंट
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पत्रकारों से भेंट वार्ता की। इस दौरान पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी से जनपद के विकास हेतु उनकी कार्य योजना सहित जनपद की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित सवाल किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है।
मैं अभी इस जिले में नया आया हूं
मैं अभी इस जिले में नया आया हूं। जनपद की काफी समस्याओं से अवगत हूं और आने वाले समय में शेष समस्याओं से मीडिया बंधुओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जनपदवासियों के सहयोग से शीघ्र अवगत हो जाऊंगा। जनपदवासियों की समस्याओं और सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभार्भियों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेंगी। बैठक व भेंट वार्ता के दौरान अधिकारियों और पत्रकारों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का स्वागत किया।
Also Read
22 Jan 2025 09:54 AM
कन्या के बैंक खाते में 35000/- रूपये एवं 10000/- की विवाह संस्कार हेतु आवश्यक गृह उपयोगी सामग्री दी जायेगी तथा 6000/- रूपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर व्यय और पढ़ें