Chitrakoot News : MLA अब्बास अंसारी के चार सहयोगियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश, जानें डिटेल 

MLA अब्बास अंसारी के चार सहयोगियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश, जानें डिटेल 
UPT | विधायक अब्बास अंसारी के चार सहयोगियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश।

Nov 09, 2024 10:09

कासगंज जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी के चार सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद अब विशेष न्यायालय ने उनकी संपत्तियों की कुर्की के आदेश जारी किए हैं। विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट नीरज श्रीवास्तव ने इन चारों आरोपियों के...

Nov 09, 2024 10:09

Chitrakoot News : कासगंज जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी के चार सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद अब विशेष न्यायालय ने उनकी संपत्तियों की कुर्की के आदेश जारी किए हैं। विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट नीरज श्रीवास्तव ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जो वर्तमान में फरार चल रहे हैं। ये चारों विधायक की पत्नी निखत बानो की जेल में गैर कानूनी मुलाकात कराने में सहयोगी थे।

क्या है पूरा मामला
इस मामले में पुलिस ने नवनीत सचान (शंकर बाजार, कर्वी), सपा नेता फराज खां (पुरानी बाजार, कर्वी), नियाज अंसारी (रेवतीपुर, गाजीपुर) और शहबाज आलम खां (अर्दली बाजार, वाराणसी) को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन फरार होने के कारण अब उनकी संपत्तियों की कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं। थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि आदेश की प्रति आरोपियों के परिजनों को दी जा चुकी है, ताकि नियमानुसार कुर्की की प्रक्रिया पूरी की जा सके। विशेष न्यायालय द्वारा इस कदम को जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।

Also Read

30 दिन में नहीं हटाई मस्जिद तो शुरू करेंगे 'कारसेवा', प्रशासन अलर्ट

12 Nov 2024 06:23 PM

बांदा बांदा में VHP ने दी चेतावनी : 30 दिन में नहीं हटाई मस्जिद तो शुरू करेंगे 'कारसेवा', प्रशासन अलर्ट

हिंदू संगठनों के लोग दावा कर रहे हैं कि बांबेश्वर पर्वत पर स्थित एक ऐतिहासिक शिव मंदिर के पास अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद को 30 दिनों के भीतर हटाया जाए... और पढ़ें