Chitrakoot News : तीन गांजा तस्करों को 12 वर्ष की कैद, एक- एक लाख रुपये का अर्थदण्ड, 17 बोरी गांजा के साथ पकड़े...

तीन गांजा तस्करों को 12 वर्ष की कैद, एक- एक लाख रुपये का अर्थदण्ड,  17 बोरी गांजा के साथ पकड़े...
UPT | चित्रकूट।

Jan 09, 2025 19:52

17 बोरी गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए तीन गांजा तस्करों को 12 वर्ष की कैद प्रत्येक आरोपी को एक लाख रुपये का अर्थदण्ड

Jan 09, 2025 19:52

Chitrakoot News: चित्रकूट में गांजे की 17 बोरियों के साथ 7 साल पहले लखनऊ से आई एनसीबी टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों को विशेष न्यायाधीश राममणि पाठक ने 12-12 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही तीनों तस्कारों को एक-एक लाख रुपये के अर्थदण्ड से भी दण्डित किया है।


क्या है पूरा मामला
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सनद कुमार मिश्रा और एनसीबी के अधिवक्ता प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि बीती 21 जनवरी 2018 को लखनऊ के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आसूचना अधिकारी अतुल कुमार द्विवेदी ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वादी के अनुसार एनसीबी टीम को सूचना मिली थी कि सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाने के तुर्की गांव के निवासी नृपेन्द्र सिंह और अमर पाटन थाने के लालपुर गांव के निवासी संदीप पटेल अपनी गाड़ियों के साथ गांजे की एक बड़ी खेप की लेन-देन के लिए राजापुर थाने के सुरवल गांव पहुंचने वाले है। जहां पहाड़ी थाने के लोहदा गांव का निवासी अनुराग सिंह अपनी गाड़ी से नृपेन्द्र सिंह और संदीप पटेल को गांजा आपूर्ति करेगा।
  प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये का अर्थदण्ड
 एनसीबी टीम ने सुरवल गांव में तीनों आरोपियों और उनकी तीनों गाड़ियों को पकड़ लिया। जिसमें तलाशी के दौरान गांजे की 17 बोरियां बरामद हुई। जिनमें लगभग 580 किलो नाजायज गांजा पाया गया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। साथ ही न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल किया था। बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद गुरुवार को विशेष न्यायाधीश राममणि पाठक ने इस मामले में निर्णय सुनाया। जिसमें दोष सिद्ध होने पर तीनों गांजा तस्करों नृपेन्द्र सिंह, संदीप पटेल व अनुराग सिंह को 12-12 वर्ष के कठोर कारावास के साथ प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये के अर्थदण्ड से भी दण्डित किया गया।

ये भी पढ़ें : Ayodhya News : महाकुंभ 2025, साढ़े पांच एकड़ में फैली टेंट सिटी का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर...
 

Also Read