सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड एसआई प्रशिक्षु हेतु डीपी कोहली ट्रॉफी” एवं “इनडोर अध्ययन हेतु डीसीबीआई ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया। सुश्री दिव्या त्रिवेदी को “साइबर अपराध जांच हेतु ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया
Ghaziabad News : पासिंग आउट परेड के बाद सीबीआई को मिले 57 उप निरीक्षक
Jan 10, 2025 09:58
Jan 10, 2025 09:58
- 57 सीबीआई उप-निरीक्षकों (29वें बैच) की पासिंग आउट परेड
- युवा अधिकारियों से अनुशासन एवं सत्यनिष्ठा बनाए रखने का आह्वान
- सीबीआई अकादमी में आयोजित हुआ पासिंग आउट परेड कार्यक्रम
प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु बधाई
इस अवसर पर निदेशक सीबीआई प्रवीण सूद ने युवा अधिकारियों एवं उनके परिवारों को सीबीआई अकादमी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में आधुनिक एवं नए युग के जांच उपकरणों सहित जांच के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया ताकि वे भविष्य के लिए तैयार रहें। उन्होंने युवा अधिकारियों के कौशल को निखारने की दिशा में कड़ी मेहनत करने हेतु सीबीआई अकादमी के अधिकारियों व कर्मियों की भी सराहना की।
बैच में महिला अधिकारियों की संख्या सबसे अधिक
श्री सूद ने संतोष व्यक्त किया कि इस बैच में महिला अधिकारियों की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि सीबीआई में मंत्रालयीय कार्मिक (ministerial staff) के रूप में कार्य करने से लेकर अब पुलिस अधिकारी के रूप में पात्रता प्राप्त करने तक, इन अधिकारियों में एक बड़ा बदलाव आया है। ज्ञान की सदैव चाह रखने का आह्वान करते हुए, निदेशक सीबीआई श्री प्रवीण सूद ने उनसे कहा कि ज्ञान एवं कौशल-उन्नयन की खोज में अपने वरिष्ठों से सवाल पूछने में कभी संकोच न करें।
सीबीआई मोटो(motto) से प्रेरणा लेते हुए अनुशासन के उच्च मानकों का पालन
निदेशक सीबीआई प्रवीण सूद ने अधिकारियों से उद्यमिता, निष्पक्षता एवं सत्यनिष्ठा के सीबीआई मोटो(motto) से प्रेरणा लेते हुए अनुशासन के उच्च मानकों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे बिना किसी शक, बेदाग आचरण के साथ 24x7 पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीबीआई, किसी भी तरह की चूक के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है एवं इस बात पर जोर दिया कि किसी को लाभ अथवा हानि पहुंचाने हेतु की गई गलती को माफ नहीं किया जाता है।
लिमिटेड डिपार्टमेन्टल कॉम्पिटीटिव एग्जामिनेशन
लिमिटेड डिपार्टमेन्टल कॉम्पिटीटिव एग्जामिनेशन (Limited Departmental Competitive Examination) उत्तीर्ण करने के पश्चात्, 18 जून 2024 को अपने बुनियादी प्रशिक्षण हेतु सीबीआई अकादमी में शामिल हुए उप-निरीक्षकों का 29वां बैच आज 9 जनवरी 2025 को पास आउट हुआ। माननीय निदेशक सीबीआई ने पासिंग आउट समारोह की अध्यक्षता की।
बैच में 57 अधिकारी शामिल
इस बैच में 57 अधिकारी शामिल हैं, जिनमें विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले कार्मिक शामिल हैंl इसमें से 25 बीए, 8 बी.कॉम, 12 बीएससी, 2 बी.टेक, 1 बीसीए, 8 एमए एवं 1 एम.कॉम डिग्रीधारक है। अपने संस्थागत प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, अधिकारी अब सीबीआई की विभिन्न शाखाओं में शामिल होने के लिए तैयार हैं, जिससे एजेंसी के कार्यबल को मजबूती मिलेगी और कानून को बनाए रखने की प्रतिबद्धता बढ़ेगी। यह समारोह देश की प्रमुख जांच एजेंसी के साथ उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
प्रशिक्षु अधिकारियों को पदक एवं ट्रॉफी वितरित
समारोह के दौरान, सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने विजेता प्रशिक्षु अधिकारियों को पदक एवं ट्रॉफी भी वितरित की। श्री प्रदीप कुमार को “सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड एसआई प्रशिक्षु हेतु डीपी कोहली ट्रॉफी” एवं “इनडोर अध्ययन हेतु डीसीबीआई ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया। सुश्री दिव्या त्रिवेदी को “साइबर अपराध जांच हेतु ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया। जबकि सुश्री के.एस. मेघा को “समर्पण एवं अनुकरणीय आचरण हेतु सीबीआई अकादमी ट्रॉफी” और श्री सिया राम मीना को “सर्वश्रेष्ठ आउटडोर हेतु जॉन लोबो ट्रॉफी” मिली।
समारोह में सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों में
समारोह में सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों में एन वेणुगोपाल, अपर निदेशक; श्री मनोज शशिधर, अपर निदेशक; श्री एवाईवी कृष्णा, अपर निदेशक; डॉ. पद्मिनी सिंह, अभियोजन निदेशक; अन्य विभागों एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।
Also Read
10 Jan 2025 02:19 PM
इस दौरान पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निदेशक पीयूष गोयल ने जिला अधिकारी मेरठ दीपक मीणा को मेरठ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। और पढ़ें