मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर, भगवान कामदनाथ दरबार और परिक्रमा मार्ग में सुबह से ही तिल रखने की भी जगह नहीं है। आस्था के सैलाब के आगे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के जिला प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम बौने नजर आए। अमावस्या पर्व पर स्नान करने के लिए एक दिन पूर्व शनिवार से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था।
श्रावण अमावस्या पर चित्रकूट में उमड़ा आस्था का सागर : श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में लगाई डुबकी, मत्तगजेंद्रनाथ में जलाभिषेक किया
Aug 04, 2024 17:31
Aug 04, 2024 17:31
लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर, भगवान कामदनाथ दरबार और परिक्रमा मार्ग में सुबह से ही तिल रखने की भी जगह नहीं है। आस्था के सैलाब के आगे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के जिला प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम बौने नजर आए। अमावस्या पर्व पर स्नान करने के लिए एक दिन पूर्व शनिवार से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। देर रात लाखों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों, बसों और निजी वाहनों व बाइकों से धर्मनगरी पहुंच गए। रविवार को सुबह से ही रामघाट पर स्नान और दान का सिलसिला शुरू हो गया था।
प्रशासन ने करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है। हालांकि श्रद्धालुओं और वाहनों के कारण कई स्थानों पर जाम भी लग रहा है। यूपी और एमपी के जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं।
जाम से श्रद्धालु परेशान
पार्किंग व्यवस्था न होने से ज्यादातर श्रद्धालुओं के वाहन सड़क किनारे खड़े हो रहे हैं। इससे यूपीटी तिराहा सीतापुर, सब्जी मंडी, पीली कोठी आदि स्थानों पर जाम से श्रद्धालु परेशान हैं। पीली कोठी, नयागांव, रजौला, हनुमान धारा, राम शैया आदि स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। हालांकि पुलिस के जवान यातायात को सुचारू करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी सदर सौरभ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल रविवार सुबह से ही मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें