Chitrakoot News : प्रेम संबंध का खुलासा होने पर युवती ने की आत्महत्या, परिजनों में पसरा मातम

प्रेम संबंध का खुलासा होने पर युवती ने की आत्महत्या, परिजनों में पसरा मातम
UPT | घटना के बाद जुटे ग्रामीण।

Oct 29, 2024 21:19

चित्रकूट भरतकूप थाना क्षेत्र के एक गांव में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। युवती को अपनी छोटी बहन ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक....

Oct 29, 2024 21:19

Chitrakoot News : चित्रकूट भरतकूप थाना क्षेत्र के एक गांव में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। युवती को अपनी छोटी बहन ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद समाज के डर और पारिवारिक दबाव के चलते युवती ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
 
पंखे से लटक कर दी जान  
युवती ने अपने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्तब्ध रह गए। पुलिस को सूचना मिलने पर भरतकूप थाने से टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
क्या बोले थाना प्रभारी
इस मामले में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि अब तक किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना ने गांव के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब तक सामाजिक बंधनों और भय के कारण इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।

ये भी पढ़ें : Ballia News : जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय ने पद से दिया इस्तीफा, मरीजों में मायूसी छाई

Also Read

दीपावली अमावस्या मेले में मालिनी अवस्थी की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति...

30 Oct 2024 10:47 AM

चित्रकूट Chitrakoot News : दीपावली अमावस्या मेले में मालिनी अवस्थी की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति...

भगवान श्रीराम की पावन तपोभूमि चित्रकूट में दीपावली अमावस्या मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन और उनकी पत्नी डॉ. तनुसा... और पढ़ें