चित्रकूट में मुस्कान हत्या मामला : पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
UPT | पोस्टमार्टम हाउस में गमगीन खड़े परिजन

Nov 17, 2024 23:54

चित्रकूट शहर के नई दुनिया मोहल्ले में व्यापारी की 14 वर्षीय पुत्री मुस्कान की चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार शाम हुई इस दिल दहला देने वाली घटना...

Nov 17, 2024 23:54

Chitrakoot News: चित्रकूट शहर के नई दुनिया मोहल्ले में व्यापारी की 14 वर्षीय पुत्री मुस्कान की चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार शाम हुई इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अब तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

चाकू से की थी नाबालिग की हत्या
गल्ला व्यापारी शिवनरेश अग्रहरि की नाबालिग पुत्री मुस्कान को बदमाशों ने उसके घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। पहले परिजनों ने लगभग 15 लाख के जेवर और नकदी की लूट की बात कही थी, लेकिन शनिवार को दी गई तहरीर में लूट की घटना से इनकार किया गया है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दो डॉक्टरों की टीम और वीडियो रिकॉर्डिंग की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद परिजनों की सहमति से पुलिस ने शंकर बाजार नदी किनारे अंतिम संस्कार कराया।  



व्यापारियों और नागरिकों में आक्रोश
घटना के बाद पूरे जिले में व्यापारी समुदाय और स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। पुलिस गश्त की कमी को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। जिले के व्यापारियों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।  
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी अजय कुमार सिंह ने एसपी अरुण कुमार सिंह को अपराधियों को जल्द पकड़ने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस घटना का शीघ्र खुलासा होगा। 

राजनीतिक दलों ने दी प्रतिक्रिया
घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने परिवार से मिलकर शोक जताया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र ने अपराधियों को फांसी देने की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने कहा कि यदि मामले का खुलासा नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने निष्पक्ष जांच की मांग की। बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा ने भी अपराधियों को सख्त सजा देने की बात कही। पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। एसपी और एएसपी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। 

Also Read

इंटर कॉलेज के सामने लगी प्रदर्शनी मेले में सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़, जानें...

19 Nov 2024 07:02 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : इंटर कॉलेज के सामने लगी प्रदर्शनी मेले में सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़, जानें...

चित्रकूट के कर्वी क्षेत्र में दीपोत्सव सेल बाजार और प्रदर्शनी मेला शुरू होते ही एक बार फिर लापरवाही की खतरनाक तस्वीरें सामने आई... और पढ़ें