चित्रकूट लेखक और वरिष्ठ कवि जी.डी. माडगुलकर द्वारा लिखित, आदरपूर्वक 'आधुनिक वाल्मिकी' कही जाने वाली और महान संगीतकार सुधीर फड़के की आवाज से अमर हुई 'गीत रामायण' हर मराठी मानस पर अंकित है...
Chitrakoot News : डीआरआई में बाल और सखी गीतों के माध्यम से राम के संपूर्ण जीवन का हुआ प्रस्तुतीकरण
May 10, 2024 18:04
May 10, 2024 18:04
आकार की संस्थापिका चित्रा देशपांडे और सुखदा खांडकेकर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सम्पूर्ण मानवजाति को आदर्श जीवन के लिये मार्गदर्शन देना, बुराई से सदैव दूर रहने की सीख देना और हर कार्य को सच्चे और अच्छे मन से करने की प्रेरणा प्रदान करना है। राम के जीवन से हम सभी त्याग, अनुशासन और विनम्रता का समावेश करें। प्रभु श्री राम ने समाज को सत्य, दया, करुणा, धर्म और कर्तव्य परायणता का जो पाठ पढ़ाया है उसका समावेश कर हम सभी,व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक जीवन में सामंजस्यता और समरसता का संचार करें और राष्ट्र उत्थान के लिए प्रयत्नशील हों।बाल और सखी गीतों के माध्यम से राम के संपूर्ण जीवन का प्रस्तुतीकरण गीत रामायण के कुछ चुनिंदा गीतों के माध्यम से करने का प्रयास किया गया। जिससे बच्चे और समाज में भारतीय संस्कृति, सभ्यता एवं हमारी विरासत का समावेश उनके अंदर हो और उनके संस्कारों में समाहित हो।
पूर्व में भी उनकी टीम द्वारा देश विदेश में भी गीतरामायण की प्रस्तुति की जा चुकी है, यह क्रम विगत 10 वर्षों से चल रहा है।कार्यक्रम के अंत में दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि बच्चे समाज, राष्ट्र, और देश का भविष्य है उनको सदैव यह समझाने और बताने का प्रयास करना कि बुराई से सदैव दूर रहे। बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो एक दिन विजय अच्छाई की ही होती है और बुरे कर्म से सदैव बचकर रहकर चाहिए हम अपने जीवन मे सदाचार, संस्कार नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों का समावेश कर प्रभु राम के जीवनादर्शों का समावेश कर सशक्त एवम समृद्ध राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में साधना पटेल अध्यक्ष नगर पंचायत चित्रकूट , विशाल सिंह सी एम ओ, देवदत्त तिवारी, कमलेश बाजपेयी सहित डीआरआई के कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Also Read
11 Jan 2025 04:25 PM
चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में भवनाथ बख्शी की मौत का मामला अब नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। रूस में रहने वाले उनके छोटे भाई शरद कुमार बख्शी ने हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। शरद बख्शी ने खुलासा किया कि मौत... और पढ़ें