पौराणिक महत्व वाले बेसवां के धरणीधर सरोवर समेत अलीगढ़ जिले के तीन धार्मिक स्थलों का संरक्षण और सुंदरीकरण किया जाएगा...
अलीगढ़ की तीन धार्मिक धरोहरों का होगा संरक्षण : शासन को भेजा प्रस्ताव, वर्तमान में दो स्थलों का हो रहा सुंदरीकरण
Jan 11, 2025 22:38
Jan 11, 2025 22:38
भगवान श्रीकृष्ण ने की लीला
तहसील इगलास के कस्बा बेसवां स्थित धरणीधर सरोवर का पौराणिक महत्व है। मान्यता के अनुसार, इस सरोवर की परिक्रमा करने से 84 कोस की परिक्रमा का पुण्य प्राप्त होता है। साथ ही, यह भी माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने यहां लीला की थी और विश्वामित्र ने यज्ञ किया था। श्रद्धालु यहां परिक्रमा और स्नान कर अपने आप को धन्य मानते हैं। अब इस स्थल का सुंदरीकरण किया जाएगा, ताकि इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और बढ़ सके।
श्रीराम मंदिर के सुंदरीकरण के लिए भी भेजा प्रस्ताव
इसी संदर्भ में खैर के पथवारी मंदिर और हरदुआगंज के श्रीराम मंदिर के सुंदरीकरण के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वर्तमान में 1.16 करोड़ रुपये की लागत से गभाना के भूमियां बाबा और हरदुआगंज के पथवारी मंदिर में सुंदरीकरण कार्य चल रहा है। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार के अनुसार, धार्मिक स्थलों के विकास के लिए वंदन योजना नगर विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य इन धार्मिक स्थलों को संरक्षित और सुसज्जित करना है।