समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने मठाधीश और माफिया के बीच कोई बड़ा फर्क न होने की बात कही थी, अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस बयान पर नाराजगी जताते हुए प्रख्यात संत...
Chitrakoot News : सपा प्रमुख के बयान पर बवाल, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दी कड़ी चेतावनी...
Sep 14, 2024 17:31
Sep 14, 2024 17:31
अखिलेश पगला गए हैं
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपने बयान में कहा कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं, पगला गए हैं। जबसे उन्होंने ज्यादा सीटें जीती हैं, वह अहंकार में चूर हो गए हैं। मैं इसे माफ नहीं करुंगा। इसका परिणाम आने वाले उपचुनाव में इसे मिलेगा। गोरखपुर वाले बाबा स्वयं सक्षम हैं और इसका उचित जवाब देंगे।
राजनीतिक हलचल तेज
इस बयान के बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी के समर्थक भी इस मुद्दे पर आमने-सामने आ सकते हैं। अखिलेश यादव और राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियों पर भी जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि ज्यादा सीटें मिलने के बाद ये लोग बड़बोले बयान देने लगे हैं। आने वाले उपचुनाव में इस बयानबाजी का क्या असर होगा, यह देखने वाली बात होगी।
Also Read
14 Jan 2025 02:03 PM
चित्रकूट धाम भारतीय संस्कृति और आस्था का एक पवित्र स्थल है, जिसका उल्लेख सभी युगों की कथाओं में मिलता है। इसे ब्रह्मांड का सबसे बड़ा तीर्थ माना जाता है। पुराणों के अनुसार, सतयुग में ब्रह्मा, विष्णु, महेश ने यहां दर्शन दिए, और त्रेता युग में भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण ... और पढ़ें