सड़क हादसे में सलमान की मौत : तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, दूसरे की हालत गंभीर

तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, दूसरे की हालत गंभीर
UPT | चित्रकूट में सड़क हादसा

Dec 03, 2024 18:08

चित्रकूट जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बांदा जिले के बबेरू तहसील क्षेत्र के हरदौली गांव के निवासी सलमान और कल मोटरसाइकिल से प्रयागराज जा रहे थे...

Dec 03, 2024 18:08

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बांदा जिले के बबेरू तहसील क्षेत्र के हरदौली गांव के निवासी सलमान और कल मोटरसाइकिल से प्रयागराज जा रहे थे। शिवरामपुर के पास सुबह करीब 10 बजे उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

रास्ते में सलमान की मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। अफसोस की बात है कि रास्ते में सलमान ने दम तोड़ दिया। सलमान की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, दूसरे घायल कल को प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
 
 
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया के पास तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे आम हो गए हैं। प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात नियंत्रण और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की जा रही है।

Also Read

हिंदू धर्म का आचार्य मैं हूं, भागवत नहीं

26 Dec 2024 02:34 PM

चित्रकूट जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत पर किया तीखा प्रहार : हिंदू धर्म का आचार्य मैं हूं, भागवत नहीं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पर विवादित टिप्पणी करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हिंदू धर्म का आचार्य वह हैं न कि भागवत। रामभद्राचार्य ने यह स्पष्ट किया कि हिंदू धर्म के अनुशासन का पालन... और पढ़ें