Chitrakoot News : स्काई ब्रिज में उद्घाटन से पहले दरार, वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर गंभीर आरोप...

स्काई ब्रिज में उद्घाटन से पहले दरार, वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर गंभीर आरोप...
UPT | स्काई ब्रिज में उद्घाटन से पहले दरार।

Nov 12, 2024 10:54

चित्रकूट में वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह की लापरवाही और कमीशनबाजी को लेकर विपक्षी दलों ने तीखे सवाल खड़े किए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि...

Nov 12, 2024 10:54

Chitrakoot News : चित्रकूट में वन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह की लापरवाही और कमीशनबाजी को लेकर विपक्षी दलों ने तीखे सवाल खड़े किए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश का पहला स्काई ब्रिज करोड़ों की लागत से चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बनाया गया था, लेकिन उद्घाटन से पहले ही उसमें दरारें आने लगीं। स्काई ब्रिज मामले ने तूल पकड़ा तो डिप्टी डायरेक्टर और जिले के अन्य अधिकारी निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की बात करने लगे। अनुज यादव का कहना है कि ब्रिज का उद्घाटन किए बिना ही पेमेंट कर दिया गया, फिर कुछ दिनों बाद उसमें रंग-रोगन कर औपचारिक उद्घाटन करवा दिया गया। 

उद्घाटन से पहले पुल क्षतिग्रस्त
अनुज यादव ने एक अन्य पुल का भी उदाहरण देते हुए कहा कि करोड़ों की लागत से बना एक और पुल, जिसका उद्घाटन अभी नहीं हुआ है, वह भी क्षतिग्रस्त हो गया है। यादव ने इस स्थिति का जिम्मेदार नरेंद्र कुमार सिंह को ठहराया और इसे कमीशनबाजी का परिणाम बताया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार 'वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ' का नारा दे रही है, वहीं वन विभाग के अधिकारी वृक्षों की कटाई कर रहे हैं। हाल में ही कई शीशम के पेड़ काट दिए गए, जिनमें कमीशनबाजी का बड़ा खेल हुआ है। 

भाजपा सरकार को चेतावनी
अनुज यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये घटनाएं सरकार की पर्यावरण नीति पर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने वन विभाग में भ्रष्टाचार और अधिकारियों की लापरवाही को लेकर प्रदेश सरकार से तत्काल जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

Also Read

बाल दिवस पर विज्ञान और क्राफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों का कमाल, प्रतिभाओं को इनाम...

14 Nov 2024 03:03 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : बाल दिवस पर विज्ञान और क्राफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों का कमाल, प्रतिभाओं को इनाम...

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर चित्रकूट के एकेडमिक हाइट्स किंगसन स्कूल में बाल दिवस का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकूट के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मोहम्मद... और पढ़ें