जिलाधिकारी ने किया यूपी पीसीएफ भंडार गृह का औचक निरीक्षण : सुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश

सुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश
UPT | डीएम ने किया यूपी पीसीएफ भंडार गृह का औचक निरीक्षण

Nov 14, 2024 21:46

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने गुरुवार को काकोरी में उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह और कृषक सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

Nov 14, 2024 21:46

Lucknow News : जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने गुरुवार को काकोरी में उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (यूपी पीसीएफ) द्वारा संचालित भंडार गृह और कृषक सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य केंद्र में दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करना और किसानों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेना था।

समय पर उपलब्ध हो आवश्यक सामग्री
जिलाधिकारी ने भंडारण की क्षमता, अनाज और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता का विस्तार से आकलन किया। उन्होंने इस दौरान यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें सभी आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध हो सके। 



किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों का आकलन किया और व्यवस्थाओं में सुधार के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही, भंडारण सुविधाओं की गुणवत्ता और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

किसानों को मिलें बेहतर सेवाएं
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र की व्यवस्थाओं को किसानों की जरूरतों के अनुसार सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि किसानों को बेहतर सेवाएं मिलें और खेती संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Also Read

पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

15 Nov 2024 01:23 AM

रायबरेली रायबरेली में सिपाही की हैरान करने वाली हरकत : पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से शर्मसार हुई है। रायबरेली में तैनात एक सिपाही की हरकत ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें