श्रावण मास का अंतिम सोमवार : चित्रकूट के मत्यगज्येंद्र नाथ शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

चित्रकूट के मत्यगज्येंद्र नाथ शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
UPT | मत्यगज्येंद्र नाथ शिव मंदिर में उमड़ी भारी भीड़

Aug 20, 2024 02:58

मंदाकिनी नदी में पवित्र स्नान कर श्रद्धालु मत्यगज्येंद्र नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जहां महिलाएं और पुरुष भगवान शिव के दर्शन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Aug 20, 2024 02:58

Chitrakoot News : चित्रकूट भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। मंदाकिनी नदी में पवित्र स्नान कर श्रद्धालु मत्यगज्येंद्र नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर के द्वार पर लगी हुई हैं, जहां महिलाएं और पुरुष भगवान शिव के दर्शन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

मंदिर के पुजारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि सावन मास के दौरान यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना के लिए पहुंच रहे हैं। आज, सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर भीड़ और बढ़ गई है। 

मंदिर में चार शिवलिंग विराजमान
श्रद्धालु भांग, धतूरा, फूल और बेलपत्र के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। कांवड़िये भी लंबी यात्राएं तय कर चित्रकूट पहुंचे हैं और भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर चार शिवलिंग विराजमान हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। शाम को मंदिर ट्रस्ट द्वारा भगवान शिव की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों शिव भक्त शामिल होंगे। 

श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भी भक्त पूरे सावन मास भगवान शिव की आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।

Also Read

47 किलो गांजा और एक इनोवा कार बरामद, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लाते थे माल

4 Jan 2025 11:16 PM

चित्रकूट चित्रकूट में दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार : 47 किलो गांजा और एक इनोवा कार बरामद, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लाते थे माल

चित्रकूट के बरगढ़ थाने की पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया ... और पढ़ें