Chitrakoot News : दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, जानें क्या है मकसद...

दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, जानें क्या है मकसद...
UPT | दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू।

Nov 18, 2024 16:38

दिव्यांग बच्चों को बेहतर शैक्षिक सहयोग देने और उनकी विशेष आवश्यकताओं को समझने के उद्देश्य से विकास खंड रामनगर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण महानिदेशक स्कूल शिक्षा तथा राज्य...

Nov 18, 2024 16:38

Chitrakoot News : दिव्यांग बच्चों को बेहतर शैक्षिक सहयोग देने और उनकी विशेष आवश्यकताओं को समझने के उद्देश्य से विकास खंड रामनगर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण महानिदेशक स्कूल शिक्षा तथा राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है।  

बीआरसी सभागार में प्रशिक्षण 
सोमवार 18 नवंबर से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खंड रामनगर के 78 नोडल शिक्षकों को दो बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे पहले, शैक्षिक सत्र 2023-24 में 79 नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ था। शेष बचे 78 शिक्षकों को अब प्रशिक्षित किया जा रहा है।  

348 दिव्यांग बच्चे रजिस्टर्ड
खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने जानकारी दी कि विकास खंड रामनगर के 157 विद्यालयों में कुल 348 दिव्यांग बच्चे समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत हैं। इस प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की पहचान, उनकी आवश्यकताओं के अनुसार शैक्षिक समर्थन, अभिभावकों के साथ समन्वय और समर्थ पोर्टल का प्रभावी उपयोग करने का कौशल प्राप्त होगा।  

विशेषज्ञों की देखरेख में प्रशिक्षण
कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर संजय कुमार पांडेय और गुड़िया रानी त्रिपाठी के साथ ही पिछले वर्ष प्रशिक्षित शिक्षकों में से दो प्रशिक्षक भी शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को यह सिखाया जा रहा है कि कैसे बच्चों की अलग-अलग दिव्यांगताओं को पहचाना जाए और उनके लिए उपयुक्त शैक्षिक रणनीतियां अपनाई जाएं।  

बेहतर परिणामों की उम्मीद  
इस कार्यशाला का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा में बेहतर तरीके से शामिल करना है। प्रशिक्षित शिक्षक अब बच्चों की जरूरतों को समझते हुए उनकी शिक्षा को नई दिशा देने में मदद करेंगे।

Also Read

इंटर कॉलेज के सामने लगी प्रदर्शनी मेले में सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़, जानें...

19 Nov 2024 07:02 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : इंटर कॉलेज के सामने लगी प्रदर्शनी मेले में सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़, जानें...

चित्रकूट के कर्वी क्षेत्र में दीपोत्सव सेल बाजार और प्रदर्शनी मेला शुरू होते ही एक बार फिर लापरवाही की खतरनाक तस्वीरें सामने आई... और पढ़ें