Chitrakoot News : अमावस्या स्नान, मंदाकिनी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमावस्या स्नान, मंदाकिनी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
UPT | मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाते श्रद्धालु।

Oct 02, 2024 15:34

चित्रकूट अश्विन मास की अमावस्या के अवसर पर धार्मिक नगरी चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाई और भगवान कामदनाथ के दर्शन...

Oct 02, 2024 15:34

Chitrakoot News : चित्रकूट अश्विन मास की अमावस्या के अवसर पर धार्मिक नगरी चित्रकूट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाई और भगवान कामदनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्य स्नान बृहस्पतिवार को है, लेकिन श्रद्धालुओं का आना बुधवार से ही शुरू हो गया था। प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि मुख्य स्नान के दिन यह संख्या और बढ़ सकती है।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
स्नान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी और एमपी की सीमा पर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। चित्रकूट के डीएम शिव शरणप्पा और एसपी अरुण कुमार सिंह ने रामघाट, लक्ष्मण झूला, खोही और कामदगिरी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। वहीं, सतना के डीएम अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने प्रमोद वन, कामदगिरी मंदिर और गुप्त गोदावरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बस और ट्रेनों में भारी भीड़
बुधवार से ही हजारों श्रद्धालु चित्रकूट पैदल यात्रा कर पहुंच रहे हैं। बस और ट्रेन सेवाओं में भारी भीड़ देखी जा रही है। तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख मार्गों को वन-वे कर दिया गया है। भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु संयम बनाए रखें और निर्धारित मार्गों का ही पालन करें।

Also Read

नवरात्र पर शुरू हो रही ई-रिक्शा QR कोड सेवा, नाबालिग चालकों पर लगेगी रोक

3 Oct 2024 05:04 PM

बांदा यात्री सुरक्षा के लिए बांदा पुलिस अलर्ट : नवरात्र पर शुरू हो रही ई-रिक्शा QR कोड सेवा, नाबालिग चालकों पर लगेगी रोक

बांदा जिले में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिला अपराधों में रोकथाम करना और अपराधियों की पहचान को आसान बनाना है... और पढ़ें