यूपी के हमीरपुर जिले में गरीब दलित हिंदू परिवारों का ब्रेन वाश कर धर्म परिवर्तन करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने दलित परिवार के लोगों को बीमारियों से राहत देने और रुपये पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन...
Hamirpur News : धर्म परिवर्तन कराने की अनोखी साजिश, ऐसे चल रहे खेल से पुलिस भी हैरान...
Jan 11, 2025 11:08
Jan 11, 2025 11:08
ये है पूरा मामला
मामला जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे के पूर्वी तरौस मोहल्ले का है, जहां रहने वाले अजीत वर्मा उर्फ आदिल खान के घर पर कव्वाली का प्रोग्राम चल रहा था। घर में एक मजार का निर्माण किया गया था। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अजित वर्मा ने दूरदराज से कई लोगों को अपने घर बुलाया था। सारे लोगों को उनकी सारी बीमारियां सही करने का दावा किया जा रहा था। मजार को पीर बाबा की मजार का नाम दिया गया था। धर्मांतरण के खेल का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद हिंदूवादी संगठनों के दबाब के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस खेल को रुकवा दिया।
दलितों को बनाया जा रहा है मुस्लिम
जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में धर्मांतरण के कई मामले सामने आए हैं। यहां दलित और गरीब तबके के लोगों को संप्रदाय विशेष के लोग ब्रेन वाश कर मुस्लिम धर्मांतरण की साजिश रच रहे हैं। धर्मांतरण के शिकार हुए अजीत कुमार की मानें तो वह पिछले कई सालों से बीमार थे। कई जगह इलाज कराने से कोई राहत नहीं मिली। इसी दौरान उनकी बांदा निवासी नूरुद्दीन से मुलाकात हुई। उसने बीमारी सही करने का दावा करते हुए कहा कि अपने घर में पीर बाबा की मजार बनाए और वो सही हो जाएगा। नूरुद्दीन ने अपने चार साथियों के साथ अजीत के घर जाकर पीर बाबा की मजार बना डाली और फातिया पढ़ते हुए अजीत का परिजनों सहित धर्मांतरण कराकर अजीत को आदिल खान बना दिया।
चार लोग पुलिस हिरासत में
धर्मांतरण के नाम पर रात को कव्वाली की जानकारी जब पुलिस महकमे में पहुंची तो मौके में भारी फोर्स मौके पर दबिश देकर धर्मांतरण करा रहे मौलाना सहित तीन लोगों हिरासत में ले लिया। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता कि मानें तो लोगों को बरगला कर धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Also Read
12 Jan 2025 12:00 PM
चित्रकूट जिले के भंवरी गांव में मकर संक्रांति के दिन एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिससे एक परिवार का खुशहाल माहौल शोक में बदल गया। अहमदाबाद में काम करने वाले फूलचंद अपने परिवार से मिलने घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घट... और पढ़ें