उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री रोडवेज बस में यात्रा करने का 24 घंटे के लिए तोहफा दिया है। रक्षाबंधन पर महिलाएं फ्री रोडवेज बस सेवा का रात से ही...
Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर सीएम योगी की फ्री रोडवेज बस सेवा, महिलाओं की लगी भीड़
Aug 19, 2024 20:11
Aug 19, 2024 20:11
रोडवेज बस स्टैंड पर महिलाओं की भीड़
हमीरपुर जिले में रात 12 बजे से ही रोडवेज बस स्टैंड में रक्षाबंधन को लेकर महिलाओं का आना शुरू हो गया था। 24 घंटे तक रक्षाबंधन को लेकर चलने वाली रोडवेज फ्री बस सेवा से अपने भाइयों के घर राखी बांधने जा रही बहनों में उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाइयों के घर जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर, रोडवेज बस से यात्रा कर रही है। बसों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की देखने को मिल रही है। रोडवेज बस स्टैंड पर लगी महिलाओं की भीड़ रक्षाबंधन के उत्साह और भाइयों के प्रति प्रेम को साफ-साफ दिखा रही है।
बस स्टॉप पर किए गए रात में रुकने के इंतजाम
रक्षाबंधन को लेकर डिपो ने रोडवेज बस स्टॉप पर स्पेशल तैयारी की गई थी। बस स्टॉप को साफ-सुथरा कर प्रतीक्षालय में अच्छी से अच्छी व्यवस्था किए जाने के प्रयास किए गए हैं। रात में रुकने के लिए भी रोडवेज बस स्टैंड में रक्षाबंधन को लेकर व्यवस्था की गई है। डिपो के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक 5 हजार से अधिक महिलाएं निशुल्क बस सेवा का लाभ उठा चुकी है l
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें