हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में रिमझिम स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर का पैर टूट गया था। परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री मजदूर देवनारायण की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है और फैक्ट्री ने उसके इलाज के लिए पैसे देने से भी मना कर दिया है।
Hamirpur News : घायल मजदूर के परिजनों का फैक्ट्री के गेट पर हंगामा, इलाज की मांग
Nov 06, 2024 17:43
Nov 06, 2024 17:43
इलाज के लिए पैसे देने से फैक्ट्री ने मना किया
9 अक्टूबर को हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में रिमझिम स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर का पैर टूट गया था। परिजनों का कहना है कि फैक्ट्री मजदूर देवनारायण की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है और फैक्ट्री ने उसके इलाज के लिए पैसे देने से भी मना कर दिया है। जिसके चलते आज मजदूर के परिजनों ने दर्जनों लोगों के साथ रिमझिम स्टील फैक्ट्री के गेट पर नारेबाजी कर हंगामा किया और फैक्ट्री प्रशासन से घायल मजदूर का इलाज कराने की मांग कर रहे हैं।
इलाज न मिलने पर काटना पड़ेगा मजदूर का पैर
मजदूर के परिजनों का आरोप है कि अगर इलाज सही तरीके से नहीं हुआ तो मजदूर का पैर काटना पड़ेगा जिससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। वह कुछ भी करने में सक्षम नहीं रहेगा जिससे उसके परिवार को रोजी-रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। फैक्ट्री मैनेजर मनोज गुप्ता का कहना है कि मजदूर के इलाज में कोई कमी नहीं की जा रही है और उसे बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में ऑनर किलिंग का मामला सुलझा : भाई निकला बहन का हत्यारा, पूरे परिवार को मारने की थी प्लानिंग
Also Read
10 Dec 2024 04:18 PM
चित्रकूट जिले की मऊ मानिकपुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी और उनके परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है... और पढ़ें