Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में कंटेनर ने घरेलू कनेक्शन के तार को तोड़ देने के बाद एक किसान ने वाहन की बॉडी को पीटते हुए रोकने की कोशिश की जिस पर उसकी बॉडी में आ रहे करंट की चपेट में आने से वह अचेत हो गया l उपचार के लिए उसे सीएचसी ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया l आक्रोशित भीड़ ने ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाए जाने को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया l हंगामें की सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया l
कंटेनर को रोकना चाहा लेकिन नहीं रुका
हमीरपुर जिले के कुन्हेटा गांव में बसवारी की तरफ से सामान से भरा कंटेनर मौदहा की तरफ जा रहा था इसकी ऊंचाई अधिक होने पर घरेलू केबल को तोड़ता हुआ हाईटेंशन लाइन के तार से छूते हुए निकलने लगा। इस दौरान गांव निवासी रामदास साहू ने तार टूटता देख उसे रोकना चाहा लेकिन वह नहीं रुका l इस पर उसने कंटेनर की बॉडी को पीटते हुए रोकने का इशारा किया तो वाहन में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर अचेत होकर गिर पड़ा l अचेत रामदास को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा उपचार के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया l
मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश चंद्र
रामदास की मौत की जानकारी पर गांव के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बसवारी मौदहा मार्ग में जाम लगा दिया l इसकी जानकारी होने पर थाना बिवांर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व एसडीएम राजेश चंद्र मौके पर पहुंच गए l काफी मान मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला l जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही l
कासगंज जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी के चार सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद अब विशेष न्यायालय ने उनकी संपत्तियों की कुर्की के आदेश जारी किए हैं। विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट नीरज श्रीवास्तव ने इन चारों आरोपियों के... और पढ़ें