Hamirpur News : कंटेनर रोकने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में छाया मातम

कंटेनर रोकने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में छाया मातम
UPT | किसान की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

Sep 14, 2024 18:04

हमीरपुर जिले में कंटेनर ने घरेलू कनेक्शन के तार को तोड़ देने के बाद एक किसान ने वाहन की बॉडी को पीटते हुए रोकने की कोशिश की...

Sep 14, 2024 18:04

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में कंटेनर ने घरेलू कनेक्शन के तार को तोड़ देने के बाद एक किसान ने वाहन की बॉडी को पीटते हुए रोकने की कोशिश की जिस पर उसकी बॉडी में आ रहे करंट की चपेट में आने से वह अचेत हो गया l उपचार के लिए उसे सीएचसी ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया l आक्रोशित भीड़ ने ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाए जाने को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया l हंगामें की सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया l
 
कंटेनर को रोकना चाहा लेकिन नहीं रुका 
हमीरपुर जिले के कुन्हेटा गांव में बसवारी की तरफ से सामान से भरा कंटेनर मौदहा की तरफ जा रहा था इसकी ऊंचाई अधिक होने पर घरेलू केबल को तोड़ता हुआ हाईटेंशन लाइन के तार से छूते हुए निकलने लगा। इस दौरान गांव निवासी रामदास साहू ने तार टूटता देख उसे रोकना चाहा लेकिन वह नहीं रुका l इस पर उसने कंटेनर की बॉडी को पीटते हुए रोकने का इशारा किया तो वाहन में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर अचेत होकर गिर पड़ा l अचेत रामदास को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा उपचार के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया l

मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश चंद्र
रामदास की मौत की जानकारी पर गांव के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बसवारी मौदहा मार्ग में जाम लगा दिया l इसकी जानकारी होने पर थाना बिवांर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व एसडीएम राजेश चंद्र मौके पर पहुंच गए l काफी मान मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला l जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही l

Also Read

चार साल से जमीन विवाद में फंसे व्यक्ति ने सुनाई आपबीती, चक्कर लगाने के बावजूद कहीं सुनवाई नहीं

14 Oct 2024 07:42 PM

चित्रकूट जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार : चार साल से जमीन विवाद में फंसे व्यक्ति ने सुनाई आपबीती, चक्कर लगाने के बावजूद कहीं सुनवाई नहीं

चित्रकूट जिले के मऊ तहसील के ग्राम पंचायत उपरौली निवासी सत्यराम पिछले चार सालों से जमीनी विवाद में उलझे हुए हैं। वे लगातार तहसील और थानों के चक्कर काटते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। और पढ़ें