दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बाहर वाले गायक आकर कुछ भी गाकर चले जाते हैं, उनसे कोई कुछ नहीं कहता। लेकिन, अपने गायक पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा शहर है लखनऊ, बहुत ही प्यारी वाइब है, खूबसूरत इमारतें बनी हुई हैं।
मुस्कुराइए पंजाबी यूपी आ गए हैं : दिलजीत दोसांझ के दिल से निकली आवाज, लखनऊ के जायके को बताया नंबर वन, जाम में जूझा शहर
Nov 22, 2024 22:20
Nov 22, 2024 22:20
लखनऊ की जमकर की तारीफ, मोर पंख का मिला तोहफा
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बाहर वाले गायक आकर कुछ भी गाकर चले जाते हैं, उनसे कोई कुछ नहीं कहता। लेकिन, अपने गायक पर सवाल उठाए जाते हैं, चैलेंज दिया जाता है। उन्होंने लखनऊ की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। दिलजीत ने जोश में कहा, 'मुस्कुराइए पंजाबी यूपी आ गए हैं....बहुत ही अच्छा शहर है लखनऊ, बहुत ही प्यारी वाइब है, खाना नंबर वन, खूबसूरत इमारतें बनी हुई हैं, इतना अच्छा स्ट्रक्चर बना हुआ है। लाइव कंसर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ को एक महिला प्रशंसक ने मोर पंख भेंट किया।
यूपी के अलावा कई राज्यों से भी फैंस पहुंचे लखनऊ
दिलजीत के लाइव कंसर्ट में शामिल होने के लिए न सिर्फ लखनऊ और प्रदेश के अन्य हिस्सों बल्कि पंजाब, हरियाणा, गुड़गांव, दिल्ली, नेपाल और उत्तराखंड सहित अन्य प्रदशों से फैंस इकाना स्टेडियम पहुंचे।
जाम ने निकाली लोगों की जान
इस बीच इकाना स्टेडियम के बाहर जाने वाले रूट पर बेहद जाम है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आयोजन को लेकर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। लेकिन, राजधानी का बड़ा हिस्सा जाम से जूझ रहा है। हालत ये है कि गोमतीनगर एक छोर से सड़क पर सिर्फ गाड़ियों की कतार नजर आ रही है। हुसड़िया चौराहे के करीब सुलतानपुर रोड पर शहीद पथ जाने के लिए वाहन रेंग रेंग कर आगे बढ़ते नजर आए। इस वजह से गोमतीनगर विस्तार के इलाकेे में रहने वाले अपने घर के बेहद करीब होने के बावजूद जाम में फंसे रहे।
यातायात व्यवस्था बहाल करने में छूटे पसीने
इसी तरह शहीद पथ पर लोग कई घंटे जाम से परेशान रहे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले से लेकर कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गईं। सुलतानपुर रोड पर अर्जुनगंज से लेकर एचसीएल तक लंबा जाम लगा रहा। हालांकि यातायात पुलिस ने सिटी बसें शहीद पथ, हुसड़िया चौराहा और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकने दी और स्टेडियम के आस-पास सर्विस लेन पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध रहा। इसके अलावा शहीद पथ पर ऑटो के संचालन पर रोक रही। फिर भी लोग अपनी गाड़ियां आगे बढ़ाने को तरस गए।
कई घंटे रेंगता रहा ट्रैफिक
सुलतानपुर रोड पर कई घंटे ट्रैफिक रेंगता रहा। कार्यक्रम को लेकर इकाना स्टेडियम, फीनिक्स प्लासियो, अहिमामऊ चौराहे समेत आसपास के इलाकों से पटरी दुकानदारों, ठेले आदि वालों को हटाया गया। फिर भी जाम इन तमाम कोशिशों पर भारी पड़ा और लोग परेशान दिखे।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें