जल्द ही जिला मुख्यालय की बिजली लाइन पतारा पावर हाउस से जुड़ जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग ने पिछले साल 1.85 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। इसे मंजूरी मिल गई है।
Hamirpur News : पतारा बिजली घर से जुड़ेंगी लाइनें, शासन से मिली स्वीकृति
Jun 24, 2024 15:18
Jun 24, 2024 15:18
आए दिन आंधी पानी के चलते आपूर्ति ठप हो जाती है
हमीरपुर जिला मुख्यालय को रोशन करने के लिए सुमेरपुर पावर हाउस से आई 33 केवीए की बिजली लाइन आए दिन आंधी पानी के चलते आपूर्ति ठप हो जाती है। जिसके चलते शहर वासियों को दो-दो दिन बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है। पिछले हफ्ते आई तेज आंधी व पानी में कई पेड़ टूट कर बिजली लाइन पर गिर गए थे। जिसके चलते 20 घंटे तक पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी वहीं करीब 148 पोल टूटकर जमींदोज हो गए थे करीब 80 हजार की आबादी को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा इस समस्या से निपटने के लिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम विभाग ने वर्ष 2023 24 में अतिरिक्त बिजनेस प्लान के तहत 1.85 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था इसकी स्वीकृति शासन ने दे दी है।
आंधी में करीब 148 पोल टूटे
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक कैम ने बताया कि पतारा पावर हाउस से आने वाली लाइन को जिला न्यायालय की भूमिगत लाइन से जोड़ा जाएगा। करीब 4 किलोमीटर केबल लाइन बिछाई जानी है, जो जुलाई के अंत तक आने की उम्मीद है। पिछले सप्ताह आई आंधी में करीब 148 पोल टूट गए हैं, जिससे करीब 5 लाख का विभागीय नुकसान हुआ है।
Also Read
9 Jan 2025 02:00 PM
विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से संजीवनी फाउंडेशन ने 'स्वच्छ सरोवर, स्वस्थ नगर' अभियान के तहत कर्वी के तुलसी नगर गोल तालाब में संरक्षण और सफाई कार्य आरंभ किया है। इससे पहले, संस्था ने खोही, चित्रकूट धाम में एक तालाब... और पढ़ें