CTET Result 2024 : सीटीईटी का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

सीटीईटी का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम
UPT | सीटीईटी का रिजल्ट जारी

Jan 09, 2025 15:18

द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के परिणाम आज 9 जनवरी 2025 को घोषित कर दिए हैं...

Jan 09, 2025 15:18

New Delhi News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के परिणाम आज 9 जनवरी 2025 को घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को देनी होंगी कई जानकारियां
परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यह प्रक्रिया सरल और उपयोगकर्ता के अनुकूल है, जिससे उम्मीदवार बिना किसी परेशानी के अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।



ऐसे चेक करें रिजल्ट
  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर सीटीईटी परिणाम 2024 का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • परिणाम पेज पर पहुंचने के बाद, उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन भरने की आवश्यकता होगी।
  • सही जानकारी दर्ज करने के बाद, सीटीईटी 2024 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • परिणाम को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
दिसंबर में कराई गई थी परीक्षा
सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को आयोजित की गई थी। इसके बाद 31 दिसंबर 2024 को अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी और 1 से 5 जनवरी 2025 तक आपत्तियों को आमंत्रित किया गया था। इससे पहले उम्मीदवारों को यह अवसर मिला था कि वे उत्तर कुंजी में किसी भी त्रुटि या विवाद को चुनौती दे सकें। अब रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपनी अंतिम स्कोर की पुष्टि कर सकते हैं।

कितने अंक प्राप्त करना आवश्यक
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे, जो 150 में से कम से कम 90 अंक के बराबर है। वहीं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए यह प्रतिशत 55% निर्धारित किया गया है, जो 150 में से कम से कम 82 अंक के बराबर होगा। इस परीक्षा के सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक पदों पर आवेदन कर सकेंगे, जबकि जो उम्मीदवार पेपर 2 में सफल होंगे, वे कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक पदों के लिए पात्र होंगे।

ये भी पढ़ें- Bharat Mobility 2025 : नई तकनीक, नए वाहन और फ्री एंट्री, ऑटो एक्सपो की पूरी जानकारी यहां पढ़ें

Also Read

महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन, यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

9 Jan 2025 07:00 PM

नेशनल यूपी@7 : महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन, यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

लखनऊ में एक 60 वर्षीय महिला HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने इस मामले की पुष्टि की। इस महिला को बुधवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण KGMU में भर्ती कराया गया था... और पढ़ें