Hamirpur News : टीम ने आठ बच्चों को बाल श्रम करते पाया, दुकानदारों को थमाया नोटिस

टीम ने आठ बच्चों को बाल श्रम करते पाया, दुकानदारों को थमाया नोटिस
UPT | एजेंसी की जांच पड़ताल करते श्रम प्रवर्तन अधिकारी।

Jun 28, 2024 14:12

हमीरपुर जिलें में बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाये गये अभियान के तहत होटलों, ढाबों व दुकानों में काम करते हुये 8 बच्चों को बाल श्रम करते पाये जाने पर…

Jun 28, 2024 14:12

Hamirpur News : यूपी के हमीरपुर जिले में बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाये गये अभियान के तहत होटलों, ढाबों व दुकानों में काम करते हुये 8 बच्चों को बाल श्रम करते पाये जाने पर संचालकों के खिलाफ चालान व नोटिस दिये गये हैं।

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से बालश्रम न कराएं
हमीरपुर जिले के मौदहा में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी राहुल पांडेय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में श्रम प्रर्वतन अधिकारी असद खान, एसबी सिंह, बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी गोपाल कृष्ण मिश्रा, चाइल्ड लाइन 1098 से डिस्ट्रिक्ट कोआडिनेटर सफवान अहमद ने अभियान के दौरान तहसील क्षेत्र के सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से बालश्रम न करायें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। 

Also Read

दरार के बाद सामने आया नया विवाद, निर्माण से पहले ही हो गया भुगतान, उठे सवाल

7 Jul 2024 08:37 PM

टॉप न्यूज़ चित्रकूट स्काई ग्लास ब्रिज : दरार के बाद सामने आया नया विवाद, निर्माण से पहले ही हो गया भुगतान, उठे सवाल

वन विभाग के तत्कालीन अधिकारियों ने पिछले साल मार्च में ही, जब निर्माण की शुरुआत हुई थी, कंपनी को पूरा भुगतान कर दिया था। यह खुलासा वन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। और पढ़ें