पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड के लोग राष्ट्रहित के लिए सबसे आगे खड़े होने वाले लोग हैं। जिसको 4 जून का नतीजा जानना हो वो बुंदेलखंड में ये दृश्य देख लें। बुंदेलखंड कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।
लोकसभा चुनाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-राष्ट्रहित के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं बुंदेलखंड के लोग
May 18, 2024 00:18
May 18, 2024 00:18
विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड के लोग राष्ट्रहित के लिए सबसे आगे खड़े होने वाले लोग हैं। जिसको 4 जून का नतीजा जानना हो वो बुंदेलखंड में ये दृश्य देख लें। बुंदेलखंड कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने लोधी वोटबैंक को साधते हुए स्वामी ब्रह्मानंद को प्रणाम किया और कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद जैसे महान सेनानी, महान राष्ट्र संत जिनका अमृत महोत्सव के दौरान हम सबने पुण्य स्मरण किया था। लेकिन पिछली सरकारों ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया वो सारा श्रेय एक शाही परिवार को देना चाहते हैं। सपा-कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं। ये आपका वोट तो ले लेते हैं, सरकार में आते है तो ये सौगात किसको बांटते हैं जो उनके लिए वोट जेहाद करता है। पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही इरादे साफ कर दिए हैं। कांग्रेस कह रही है कि सबकी संपत्ति की जांच कराएगी। एक हिस्सा वोट जेहाद करने वाली वोट बैंक है, उन लोगों को दे देगी। आप अपनी संपत्ति किसी भी सरकार को छीनने देंगे क्या।
कांग्रेस पर किया करारा प्रहार
पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि तीन करोड़ लखपति दीदी बनानी है। काम बड़ा है लेकिन हम इसे करेंगे। भाजपा सरकार दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है उसमें से एक बुंदेलखंड में बन रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमें धमकी दे रही है कि पाकिस्तान से डरो उनके पास एटम बम है, उन्हें बुंदेलखंड आकर यहां की वीरता देखनी चाहिए। वो कहते हैं कि उनके पास मिसाइल है हम बुंदेलखंड में पटाखें नही बना रहे हैं यहां भी मिसाइलें बनेगी। अपने संबोधन करने के बाद नम निगाहों से कार्यकर्ताओं को टोकते हुए प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में आयोजित रोड शो के लिए रवाना हो गए।
Also Read
22 Nov 2024 04:06 PM
चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र में डिलौरा के पास सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। टेंट सामान से लदा ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिसके नीचे युवक दब गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और पढ़ें