Hamirpur News : मंडलायुक्त ने जांची स्ट्रॉग रूम और मतगणना स्थल की सुरक्षा, अफसरों को दिए ये निर्देश...

मंडलायुक्त ने जांची स्ट्रॉग रूम और मतगणना स्थल की सुरक्षा, अफसरों को दिए ये निर्देश...
UPT | चुनावी तैयारियों का जायजा लेते कमिश्नर

Apr 03, 2024 09:58

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और डीआईजी अजय कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और चुनावी दायित्व को जिम्मेदारी...

Apr 03, 2024 09:58

Hamirpur News : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और डीआईजी अजय कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और चुनावी दायित्व को जिम्मेदारी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम के तौर पर उपयोग में लायी जाने वाली नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर का भी निरीक्षण किया। 

चुनाव की तैयारियों में जुटे अफसर
हमीरपुर जिले के दौरे पर पहुंचे मंडलायुक्त और डीआईजी ने अब्दुल कलाम सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चुनाव से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने लोकसभा चुनाव के लिए स्ट्रॉग रूम औऱ मतगणना स्थल के रूप में चयन की गई सुमेरपुर स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हमीरपुर लोकसभा में पांचवें चरण में मतदान होना है। चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन से डीएम राहुल पांडे, एसपी दीक्षा शर्मा, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम नागेंद्र नाथ यादव समेत अन्य अधिकारी जुटे है। 

Also Read

एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

7 Sep 2024 06:44 PM

हमीरपुर तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर मारपीट में चार लोगों को 4 साल की सजा : एससी-एसटी एक्ट कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर में घुसकर तमंचा, कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट करने, गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने में चार अभियुक्तों को चार चार वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। और पढ़ें