UP Loksabha Elections Results 2024 : यूपी में इस सीट पर सबसे कम वोटों के अंतर से जीते अजेंद्र सिंह लोधी, जानिए पूरी डिटेल

यूपी में इस सीट पर सबसे कम वोटों के अंतर से जीते अजेंद्र सिंह लोधी, जानिए पूरी डिटेल
UPT | अजेंद्र सिंह लोधी

Jun 05, 2024 02:28

हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट पर मंगलवार देर रात दोबारा मतगणना के बाद चुनाव के परिणामों की घोषणा की गई। रिटर्निंग ऑफिसर राहुल पांडेय ने समाजवादी पार्टी (SP) उम्मीदवार को प्रमाण पत्र सौंपा।

Jun 05, 2024 02:28

Hamirpur News : यूपी की हमीरपुर लोकसभा सीट फिलहाल हाई प्रोफाइल बन गया है। मतगणना शुरू होते ही यह सीट चर्चा का विषय हो गया। सभी राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ताओं की नजर हमीरपुर सीट पर बनी रही। हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट पर मंगलवार देर रात दोबारा मतगणना के बाद चुनाव के परिणामों की घोषणा की गई। रिटर्निंग ऑफिसर राहुल पांडेय ने समाजवादी पार्टी (SP) उम्मीदवार को प्रमाण पत्र सौंपा।

20 साल बाद सपा की वापसी 
20 साल बाद समाजवादी पार्टी ने वापसी करते हुए अजेंद्र सिंह लोधी ने पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 2629 वोटों से पराजित किया है। जिससे वह हैट्रिक लगाने से चूक गए हैं। सपा के अजेंद्र सिंह लोधी को 490683 मत मिले, बीजेपी के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 488054 और बसपा के निर्दोष कुमार 94696 को कुल मत मिले हैं।

नोटा में 13453 मत पड़े
इस सीट पर अब तक हुए चुनावों में दूसरी बार सपा ने जीत का स्वाद चखा है। इसके पहले 2004 में राज नारायण बुधौलिया ने सपा से जीत दर्ज की थी। नोटा में 13453 मत पड़े हैं जो कई निर्दलियों उम्मीदवारों के कुल मत से अधिक है। समाजवादी पार्टी (SP) को 44 फीसदी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 43.76, बसपा (BSP) 8.49 फीसदी मत मिले हैं।

Also Read

जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

5 Oct 2024 05:58 PM

हमीरपुर हमीरपुर डीएम ने दिया आदेश : जल जीवन मिशन में फर्जी सत्यापन रिपोर्ट लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां पर भी सत्यापन करने में प्रधान सचिव आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर सत्यापन रिपोर्ट लगाई गई है या गलत सत्यापन रिपोर्ट दी गई है इनकी जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएं और पढ़ें