एक बीमार लड़की को उसकी लाचार मां गोद में लेकर अस्पताल परिसर में घूमती हुई दिखाई दी , जिसका किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
हमीरपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति : स्ट्रेचर न मिला तो बीमार बेटी को गोद में उठाकर लाई मां, वीडियो वायरल
Aug 02, 2024 01:10
Aug 02, 2024 01:10
स्ट्रेचर न मिलने पर मजबूर हुई मां
हमीरपुर जिले का जिला अस्पताल दीवान शत्रुघ्न सिंह अपने बुरे हाल से जूझता नजर आता है। आए दिन सोशल मीडिया में जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर देखने में आया जिसमें लाचार मां स्ट्रेचर न मिलने पर मजबूर होकर अपनी बेटी को गोद में उठाकर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाती दिखाई दे रही है।
मामले की जांच के लिए समिति गठित
घटना के बाद, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. गुप्ता ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि वीडियो में एक अस्पताल कर्मचारी भी दिखाई दे रहा है, जो तीमारदार के साथ था। डॉ. गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
30 Oct 2024 10:47 AM
भगवान श्रीराम की पावन तपोभूमि चित्रकूट में दीपावली अमावस्या मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जीएन और उनकी पत्नी डॉ. तनुसा... और पढ़ें