तीन साल बाद भी नहीं मिला आवास : महिलाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर किया जोरदार प्रदर्शन   

महिलाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर किया जोरदार प्रदर्शन   
UPT | कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करतीं महिलाएं।

Dec 04, 2024 15:10

चित्रकूट जिले के राघवपुरी क्षेत्र की 24 से अधिक महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं और आवास की मांग को लेकर डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। तीन साल पहले उनकी सूची में नाम शामिल होने के बावजूद आवास आवंटन नहीं हुआ।

Dec 04, 2024 15:10

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के राघवपुरी क्षेत्र की सीतापुर की 24 से अधिक महिलाएं बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचीं। आवास की मांग को लेकर उन्होंने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा और जोरदार प्रदर्शन किया।  
 
महिलाओं का कहना है कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत उनके नाम सूची में शामिल किए गए थे। नगर पालिका द्वारा जांच कर सूची भी भेजी जा चुकी है, लेकिन आज तक उन्हें आवास आवंटित नहीं हुआ। प्रदर्शन करने वालों में कविता रानी, भोला, केतकी, गीता समेत कई महिलाएं शामिल थीं।  
 

शहरी कॉलोनी के तहत मिलने वाले आवास से महिलाओं को आश्रय की उम्मीद थी
महिलाओं ने बताया कि शहरी कॉलोनी के तहत मिलने वाले आवास से उन्हें आश्रय की उम्मीद थी, लेकिन लंबे समय से मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। डीएम ने महिलाओं की समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी और पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा।  
 
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि योजना की प्रक्रिया में पारदर्शिता होनी चाहिए ताकि जरूरतमंदों को समय पर लाभ मिल सके। इस मौके पर गीता, केतकी, भोला आदि मौजूद रहे। 

ये भी पढ़े : संभल में सर्च ऑपरेशन : उपद्रव वाला इलाका सील, नालियों में भी तलाशी, पाक-अमेरिका में बने कारतूस के खोखे मिले 

Also Read

हिंदू धर्म का आचार्य मैं हूं, भागवत नहीं

26 Dec 2024 02:34 PM

चित्रकूट जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत पर किया तीखा प्रहार : हिंदू धर्म का आचार्य मैं हूं, भागवत नहीं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पर विवादित टिप्पणी करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हिंदू धर्म का आचार्य वह हैं न कि भागवत। रामभद्राचार्य ने यह स्पष्ट किया कि हिंदू धर्म के अनुशासन का पालन... और पढ़ें