चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर स्थित वाल्मीकि आश्रम के बाबा भरतदास एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बाबा पर महिला और उसकी बेटी से अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट कर महिला का हाथ तोड़ने का आरोप लगा...
Chitrakoot News : बाबा भरतदास पर फिर लगे गंभीर आरोप, मां बेटी से मारपीट का मामला दर्ज...
Dec 28, 2024 15:00
Dec 28, 2024 15:00
क्या है पूरा मामला
ग्राम लालापुर में मशहूर वाल्मीकि आश्रम में रहने वाले भरतदास बाबा को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा ने आश्रम पर अवैध कब्जा कर रखा है और यहां लालापुर में लगने वाले मेले में दुकानदारों से मोटी रकम वसूलते हैं। आज एक बार फिर बाबा ने एक महिला के घर जाकर उसकी बेटी से गाली-गलौंज की। बेटी ने जब अपनी मां को बुलाया तो मां के सवाल करने पर बाबा ने कथित तौर पर महिला के साथ बदसलूकी की और बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि बाबा ने उसके हाथ पर हमला किया, जिससे उसका हाथ तीन जगह से फ्रैक्चर हो गया।
पुलिस में शिकायत दर्ज
घटना के बाद पीड़ित महिला माया देवी ने रैपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में हुआ है, जहां एक्स-रे रिपोर्ट में तीन जगह फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, बाबा भरतदास ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला ने खुद अपना हाथ तोड़ लिया है।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि बाबा के कारण आश्रम का माहौल खराब हो रहा है। दुकानदारों का भी आरोप है कि बाबा उन्हें धमकाकर पैसे मांगते हैं। पुलिस की जांच के बाद ही सच सामने आएगा, लेकिन इस घटना ने बाबा भरतदास को एक बार फिर विवादों के केंद्र में ला दिया है।
Also Read
28 Dec 2024 05:13 PM
महोबा जिले में एक नवविवाहिता ने रील बनाने से रोके जाने पर आत्महत्या कर ली। युवती अपने पति द्वारा रील बनाने से मना किए जाने पर इतना दुखी हो गई कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी... और पढ़ें