चित्रकूट जिले में दो अलग-अलग घटनाओं ने क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। एक ओर जहां ट्रेन और स्टेशन पर वेंडर का काम करने वाले युवक की पेट दर्द के चलते मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर सात माह के मासूम ने बुखार के कारण दम तोड़...
Chitrakoot News : पेट दर्द और बुखार ने ली दो की जान, इलाज में लापरवाही पर उठ रहे सवाल...
Dec 30, 2024 09:43
Dec 30, 2024 09:43
वेंडर की इलाज के अभाव में मौत
मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढवा निवासी 30 वर्षीय राजू ट्रेन और स्टेशन पर वेंडर का काम करता था। दो दिनों से पेट दर्द से जूझ रहा था। उसकी मां माया देवी ने बताया कि जब वह शनिवार को गुढवा गांव पहुंची तो बेटे की हालत बेहद खराब थी। परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय मेडिकल स्टोर से दवा दिलाई थी। हालत बिगड़ने पर माया देवी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई। राजू की दो छोटी बेटियां हैं, जो अब अनाथ हो गईं। परिवार का कहना है कि सही समय पर इलाज मिल जाता तो राजू की जान बचाई जा सकती थी।
सात माह के मासूम की मौत
दूसरी घटना में शहर के पुरानी बाजार निवासी अमित कुमार के सात माह के बेटे अनमोल की हालत बुखार और कमजोरी के चलते बिगड़ गई थी। परिवार ने रविवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इलाज में लापरवाही पर सवाल
दोनों मामलों ने इलाज में लापरवाही और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का कहना है कि समय पर उचित इलाज मिलता तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी। इन घटनाओं से इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है।
Also Read
4 Jan 2025 11:16 PM
चित्रकूट के बरगढ़ थाने की पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया ... और पढ़ें