Chitrakoot News : अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक मिस्त्री की मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा... 

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक मिस्त्री की मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा... 
UPT | ट्रक मिस्त्री की मौत से गमगीन लोग।

Jan 06, 2025 14:22

चित्रकूट जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रक मिस्त्री शिवलाल की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब शिवलाल अपनी चार पहिया गाड़ी के सामने खड़े होकर ट्रक बनाने के बाद मेहनताने के पैसे गिन रहा था। तभी तेज...

Jan 06, 2025 14:22

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में ट्रक मिस्त्री शिवलाल की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब शिवलाल अपनी चार पहिया गाड़ी के सामने खड़े होकर ट्रक बनाने के बाद मेहनताने के पैसे गिन रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।  

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़ा दम
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल शिवलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवलाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर राजापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिवलाल ट्रक की मरम्मत कर पैसे गिन रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।  

परिवार के लिए बड़ा संकट
शिवलाल की मौत ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक ट्रक मिस्त्री के रूप में वह अपने परिवार का मुख्य सहारा था। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हादसे के दोषी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

Also Read

दो साल में अर्थी तक पहुंचा प्रेम विवाह, जानें विवाहिता की मौत के पीछे की हकीकत...

8 Jan 2025 01:45 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : दो साल में अर्थी तक पहुंचा प्रेम विवाह, जानें विवाहिता की मौत के पीछे की हकीकत...

चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना... और पढ़ें