Chitrakoot News : 20 साल के युवक की आत्महत्या से सदमे में ग्रामीण, जानें क्या उठाया खौफनाक कदम

20 साल के युवक की आत्महत्या से सदमे में ग्रामीण, जानें क्या उठाया खौफनाक कदम
UPT | 20 साल के युवक की आत्महत्या से सदमे में ग्रामीण।

Jan 08, 2025 14:00

 चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में 20 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

Jan 08, 2025 14:00

Chitrakoot News : चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में 20 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   

किसी को नहीं ​मालूम आत्महत्या का कारण
परिजनों ने बताया कि शिवकुमार ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। न तो किसी से कोई झगड़ा हुआ था और न ही किसी तरह की पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। बुधवार सुबह जब परिजनों ने शिवकुमार के कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला।  

पुलिस जांच में जुटी  
घटना की सूचना मिलते ही राजापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मामले की तहकीकात के लिए परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के पीछे की असल वजह जल्द ही सामने आएगी।  

गांव में सन्नाटा
युवक के आत्महत्या की घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शिवकुमार एक शांत स्वभाव का युवक था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।  

Also Read

दो साल में अर्थी तक पहुंचा प्रेम विवाह, जानें विवाहिता की मौत के पीछे की हकीकत...

8 Jan 2025 01:45 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : दो साल में अर्थी तक पहुंचा प्रेम विवाह, जानें विवाहिता की मौत के पीछे की हकीकत...

चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना... और पढ़ें