Chitrakoot News : स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू, पहले ग्राहक का सम्मान, जानें क्या होगा फायदा...

स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू, पहले ग्राहक का सम्मान, जानें क्या होगा फायदा...
UPT | माला पहनाकर पहले उपभोक्ता को सम्मानित करते बिजली विभाग के अधिकारी।

Nov 16, 2024 17:04

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में आकांक्षी जनपद चित्रकूट में बिजली चोरी रोकने और उपभोक्ताओं को बिजली बिल संबंधी परेशानियों से राहत दिलाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की पहल की गई है। इस मुहिम का शुभारंभ जिला मुख्यालय...

Nov 16, 2024 17:04

Chitrakoot News : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में आकांक्षी जनपद चित्रकूट में बिजली चोरी रोकने और उपभोक्ताओं को बिजली बिल संबंधी परेशानियों से राहत दिलाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की पहल की गई है। इस मुहिम का शुभारंभ जिला मुख्यालय स्थित एलआईसी तिराहे के पास हुआ।  

पहले उपभोक्ता को सम्मानिद किया
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के वाणिज्य निदेशक अजय अग्रवाल और अधीक्षण अभियंता आरके यादव ने उपभोक्ता रामसागर पांडे के घर जिले का पहला स्मार्ट मीटर लगाकर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक ने बताया कि स्मार्ट मीटर के माध्यम से न केवल उपभोक्ताओं को बिजली खपत की सटीक जानकारी मिलेगी, बल्कि उपकेंद्रों के फीडर और ट्रांसफार्मरों पर भी इनका इस्तेमाल किया जाएगा।  

पहला चरण में 65 हजार घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर
अधीक्षण अभियंता आरके यादव ने बताया कि जिले में कुल 1.80 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। पहले चरण में जिला मुख्यालय के सभी 65 हजार घरों, सरकारी कार्यालयों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस अभियान की शुरुआत शनिवार से हो गई है।  

स्मार्ट मीटर के लाभ
  • सटीक बिजली बिल, उपभोक्ता एक-एक यूनिट का हिसाब देख पाएंगे।  
  • बिजली चोरी पर रोक, स्मार्ट मीटर से चोरी की घटनाएं कम होंगी।  
  • डिजिटल निगरानी, ट्रांसफार्मर और फीडर स्तर पर भी स्मार्ट मीटर लगने से निगरानी आसान। 

Also Read

इंटर कॉलेज के सामने लगी प्रदर्शनी मेले में सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़, जानें...

19 Nov 2024 07:02 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : इंटर कॉलेज के सामने लगी प्रदर्शनी मेले में सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़, जानें...

चित्रकूट के कर्वी क्षेत्र में दीपोत्सव सेल बाजार और प्रदर्शनी मेला शुरू होते ही एक बार फिर लापरवाही की खतरनाक तस्वीरें सामने आई... और पढ़ें