Gonda News : बिजली विभाग की ओटीएस योजना में 44 करोड़ की वसूली, अब दूसरा चरण शुरू...

बिजली विभाग की ओटीएस योजना में 44 करोड़ की वसूली, अब दूसरा चरण शुरू...
UPT | बिजली विभाग की ओटीएस योजना से 44 करोड़ रुपये की वसूली।

Jan 02, 2025 12:58

बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत अब तक देवीपाटन मंडल के चार जिलों में 44 करोड़ 21 लाख रुपये वसूले गए हैं। इस योजना के अंतर्गत 69 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। योजना की शुरुआत...

Jan 02, 2025 12:58

Gonda News : बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत अब तक देवीपाटन मंडल के चार जिलों में 44 करोड़ 21 लाख रुपये वसूले गए हैं। इस योजना के अंतर्गत 69 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। योजना की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी। इसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल का बकाया किश्तों में चुकाने की सुविधा मिल रही है।

इन जगहों पर लगाए शिविर
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के विभिन्न बिजली उपकेंद्रों और चिह्नित स्थलों पर शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में विभागीय अभियंताओं और कर्मियों की टीम ने उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया और वसूली की प्रक्रिया को तेज किया।

क्या कहते हैं मुख्य अभियंता 
मुख्य अभियंता एमपी सिंह ने बताया कि 16 दिनों के भीतर विभाग ने 44 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि वसूली है। गोंडा जिले में 20,731 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है, जिनसे 14 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ओटीएस योजना के पहले चरण का समापन हुआ, जिसमें 8,768 उपभोक्ताओं का पंजीकरण हुआ और छह करोड़ 94 लाख रुपये जमा किए गए। अब विभाग ने ओटीएस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। अभियंताओं तथा कर्मचारियों को पंजीकरण और वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read

ओटीएस योजना से 6.77 करोड़ की वसूली, 5107 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

14 Jan 2025 05:21 PM

गोंडा Gonda News : ओटीएस योजना से 6.77 करोड़ की वसूली, 5107 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

जिले में विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकाया बिजली बिल वसूली अभियान में अब तक एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना के तहत 6 करोड़ 77 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। और पढ़ें