गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस कार को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। यह घटना डॉ. एमएस हाशमी इंटर कॉलेज के पास हुई, जहां बस का संतुलन बिगड़ने के कारण...
Gonda News : मुसाफिरों से भरी बस बेकाबू होकर गड्ढे में पलटी, दो जख्मी, जानें कैसे हुआ हादसा...
Dec 27, 2024 15:21
Dec 27, 2024 15:21
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गोंडा से गौरा चौकी जा रही प्रवीण ट्रेवल्स की बस जैसे ही आरपी स्कूल बाईपास से गुजरने के बाद गौरा चौकी की ओर बढ़ी, तभी मनकापुर गांव के समीप डॉ. एमएस हाशमी इंटर कॉलेज के पास एक कार को साइड देने के प्रयास में बस का चालक नियंत्रण खो दिया। बस पुलिया से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। स्थानीय लोगों ने फौरन मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों में मनकापुर निवासी 70 वर्षीय जैदुल और वजीरगंज के 70 वर्षीय मूलचंद शामिल हैं। दोनों को चोटें आई हैं, और उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
चालक और परिचालक की तलाश कर रही पुलिस
हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। मनकापुर कोतवाली के प्रभारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। पुलिस फरार चालक और परिचालक की तलाश कर रही है।
Also Read
13 Jan 2025 08:29 PM
गोंडा जिले की चार वर्षीय बच्ची आद्या मिश्रा ने अपनी असाधारण मेधा से सबको चौंका दिया है। न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी की रहने वाली आद्या ने महज 38.38 सेकंड में ही भारत के संविधान की प्रस्तावना को कंठस्थ कर सभी को हैरान कर दिया है। और पढ़ें