कन्नौज में तसले में रखी आग के कारण 11 महीने की मासूम बच्ची की जलने से मौत होना एक हृदयविदारक हादसा है। बेड के नीचे रखे आग से भरे तसले में रजाई लटकने से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर 11 महीने की बच्ची की मौत हो गई।
Kannauj News : बेड के नीचे तसले में रखी आग से 11 माह की मासूम जिंदा जल गई, परिजनों की लापरवाही से हुआ हादसा
Jan 14, 2025 17:15
Jan 14, 2025 17:15
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित रंपुरा गांव निवासी सुरजीत पत्नी रागनी के साथ सोमवार को लोहे के तसले में आग ताप रहे थे। नाश्ता करने के बाद सुरजीत खेतों की तरफ चला गया। रागनी दो साल की बेटी को लेकर दूध लेने चली गई। बेड पर 11 माह की बेटी निकिता सो रही थी। रागिनी ने आग से भरा तसला बेड पर रख दिया था। इस दौरान बेड से लटक रही रजाई आग से भरे तसले तक पहुंच गई।
पूरा बेड जल गया
जिसकी वजह से रजाई में आग पकड़ ली, और रजाई के साथ ही पूरा बेड जलने लगा। बेड पर सो रही निकिता जिंदा जल गई। जब रागनी वापस लौटी तो अंदर का नजारा देखकर चीख पड़ी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोग जब तक आग बुझाते तो तब तक निकिता पूरी तरह से जल चुकी थी।
परिवार की लापरवाही
घटना की जानकारी होने पर सुरजीत बदहवास हालात में घर की तरफ भागा। नायब तहसीलदार रामप्रकाश गांव पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि परिजनों की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
Also Read
14 Jan 2025 04:01 PM
कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने की घटना पर सपा (समाजवादी पार्टी) ने सरकार से मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की है, जिसमें 10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने की बात कही गई है। हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। और पढ़ें