Gonda News : स्टेडियम में सुर-ताल का संगम, बृजभूषण शरण ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ...

स्टेडियम में सुर-ताल का संगम, बृजभूषण शरण ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ...
UPT | भावुक हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह।

Jan 03, 2025 16:55

गोंडा जिले के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार से चार दिवसीय ग्रैंड फिनाले सुर संग्राम प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसका शुभारंभ भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया। प्रतियोगिता में देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर...

Jan 03, 2025 16:55

Gonda News : गोंडा जिले के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार से चार दिवसीय ग्रैंड फिनाले सुर संग्राम प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसका शुभारंभ भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया। प्रतियोगिता में देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर और लखनऊ मंडल से करीब 500 कलाकार भाग ले रहे हैं, जिन्होंने अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की है। प्रतियोगिता का समापन 6 जनवरी को होगा। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह फाइनल में विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। 

छह को होगा फाइनल मुकाबला 
ग्रैंड फिनाले सुर संग्राम प्रतियोगिता में फिल्मी और गैर फिल्मी गीतों पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें 6 से 15 वर्ष और 16 वर्ष से अधिक आयु के कलाकार अलग-अलग श्रेणियों में अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन आडिशन राउंड का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 400 कलाकारों ने हिस्सा लिया। शनिवार को क्वार्टर फाइनल, रविवार को सेमीफाइनल और सोमवार को फाइनल मुकाबला होगा, जिसके बाद प्रतियोगिता का समापन होगा। 

इन्होंने भी बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक गाने पर भावुक हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गाने के बोल थे 'बब्बर शेरवा के आगे सियार का करी, और याद करोगे हमें, याद करोगे।' शुभारंभ कार्यक्रम में कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, बीजेपी सांसद करण भूषण शरण सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र सिंह सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।

Also Read

बीजेपी नेता ने वक्फ बोर्ड के आरोपों को फालतू बताया, कहा- कुंभ पर विवाद का आधार नहीं

7 Jan 2025 09:55 AM

गोंडा Gonda News : बीजेपी नेता ने वक्फ बोर्ड के आरोपों को फालतू बताया, कहा- कुंभ पर विवाद का आधार नहीं

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर चल रहे विवादों के बीच, गोंडा के बलरामपुर से बीजेपी एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह ने वक्फ बोर्ड के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जमीन को लेकर लगाए जा रहे विवाद का कोई... और पढ़ें