मैजापुर के मंगुरही गांव के रामसरोज मिश्रा के पुत्र आकाश ने इस जीत से जिले का मान बढ़ाया। शहर के एम्स इंटरनेशनल कॉलेज में 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई शुरू की।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में यूपी का जलवा : गोंडा के आकाश बने अध्यक्ष, अंबेडकरनगर के अनिरुद्ध प्रताप यादव सचिव पद के लिए हुए निर्वाचित
Nov 24, 2024 20:14
Nov 24, 2024 20:14
- केंद्रीय पार्षद-2 के रूप में देवरिया के उत्कर्ष ने जीत हासिल की
- गोंडा के मंगुरही गांव के रहने वाले हैं आकाश
आकाश ने ऐसे दर्ज की जीत
दिल्ली के बुराड़ी की रहने वाली रितुबाला यादव उपाध्यक्ष चुनी गईं, जबकि केंद्रीय पार्षद-1 का पद दिल्ली के ही अश्वनी पांचाल ने हथिया लिया। उपप्राचार्य तेजवीर सिंह राना ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। आकाश ने एनएसयूआई के अनीश वर्मा को 280 मतों से शिकस्त दी। अध्यक्ष पद के लिए पड़े कुल 1464 मतों में आकाश को 883 वोट मिले, जबकि अनीश वर्मा को 583 मत हासिल हुए।
गोंडा के मंगुरही गांव के रहने वाले हैं आकाश
मैजापुर के मंगुरही गांव के रामसरोज मिश्रा के पुत्र आकाश ने इस जीत से जिले का मान बढ़ाया। शहर के एम्स इंटरनेशनल कॉलेज में 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई शुरू की। छात्रसंघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बैनर तले ताल ठोंकी और जीत हासिल कर गोंडा का मान बढ़ाया। शिवाजी कॉलेज में पहली बार गोंडा के किसी बेटे ने जीत दर्ज की है।
अनिरुद्ध प्रताप यादव ने बढ़ाया अंबेडकरनगर का मान
छात्रसंघ चुनाव में सचिव निर्वाचित हुए अनिरुद्ध प्रताप यादव अंबेडकरनगर के जलालपुर तहसील व भियांव ब्लॉक अंतर्गत ईंधना बंदीपुर गांव के रहने वाले हैं। किसान परिवार से आने वाले अनिरुद्ध के पिता विमलेश यादव ने बेटे की इस उपलब्धि को गौरवांवित करने वाली कड़ी बताया है। सचिव पद के लिए एनएसयूआई के प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो जाने से अनिरुद्ध निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। देवरिया जिले में सदर तहसील अंतर्गत विशुनपुर भूपत निवासी उत्कर्ष राय के गांव में केंद्रीय पार्षद चुने जाने की सूचना मिली तो लोगों ने खूब बधाइयां दी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आकाश के करीबी रितिक शर्मा ने बताया कि चुनाव में काफी संघर्ष था लेकिन अभय की वाकपटुता और मेहनत का फल है कि विद्यार्थियों ने उन्हें हाथोंहाथ लिया। दिल्ली में गोंडा की धमक बढ़ाई है। बताया कि इस जीत से पूरे क्षेत्र में लोग उत्साहित हैं। आकाश की जीत पर एम्स इंटरनेशनल की पूर्व प्रधानाचार्य सुमन मिश्र, भाजपा जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, मनीष मौर्य, रवि तिवारी, अमरेश पाठक, भूपेंद्र, प्रियांशु त्रिपाठी आदि ने खुशी जताई है।