Gonda News : खाई में पलटी अनियंत्रित कार, चालक की मौत, सात घायल

खाई में पलटी अनियंत्रित कार, चालक की मौत, सात घायल
UPT | पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

Jun 21, 2024 02:46

बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले से कुक नगर ग्रांट के रहने वाले मनीष श्रीवास्तव अपने ससुराल गए थे वहां से अपने बीवी कोमल श्रीवास्तव बच्चों व परिवार के साथ वापस घर कुक नगर ग्रांट आ…

Jun 21, 2024 02:46

Gonda News : खबर गोंडा जिले के थाना खोड़ारे के गौरा चौकी बभनान मार्ग तरौनी में अनियंत्रित ऑल्टो कार खाई में पलट गई जिसमें बच्चों समेत 8 लोग सवार थे और वे सभी घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएससी केंद्र बभनजोत लाया गया जहां पर चालक की मौत हो गई। वहीं अन्य सात लोगों को उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची खोड़ारे पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिले से कुक नगर ग्रांट के रहने वाले मनीष श्रीवास्तव अपने ससुराल गए थे वहां से अपने बीवी कोमल श्रीवास्तव बच्चों व परिवार के साथ वापस घर कुक नगर ग्रांट आ रहे थे कि अचानक गौरा चौकी बभनान मार्ग तरैनी के पास अनियंत्रित होकर कर रोड साइड खड्डे में पलट गई। कर में सवार बंदना श्रीवास्तव उर्फ कोमल (28) मयंक श्रीवास्तव (15) चालक मृतक मनीष श्रीवास्तव (35), बादल श्रीवास्तव (25) हालत गंभीर,मन्नत श्रीवास्तव (7) रूही श्रीवास्तव (12) महक श्रीवास्तव (8)पूर्ति श्रीवास्तव (22)  निवासीगण कुक नगर ग्रांट सवार थे जिसमें मनीष श्रीवास्तव की मौत हो गई है अन्य सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं बदल श्रीवास्तव की हालत गंभीर है।

इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह घटना सामने से आ रहा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई है। परिजनों ने मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए खोड़ारे पुलिस को सूचना दी है। 

Also Read

मैलानी-नानपारा रेलमार्ग पर आज यातायात ठप, सभी ट्रेनें रद्द

7 Jul 2024 03:06 PM

बहराइच बहराइच में बारिश का कहर : मैलानी-नानपारा रेलमार्ग पर आज यातायात ठप, सभी ट्रेनें रद्द

रेलवे प्रशासन ने बिछिया-मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड पर चलने वाली सभी मीटर गेज ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया है। पलिया कला और भीरा खीरी के बीच रेलवे ट्रैक के नीचे से बहने वाली नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, जिससे ट्रैक पर पानी भर गया है। सुरक्षा कारणों से यह कदम उ... और पढ़ें