बहराइच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन विवाद : भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने की सीएम योगी से मुलाकात, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने की सीएम योगी से मुलाकात, आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग
UPT | सीएम योगी से मुलाकात करते बहराइच भाजपा जिला अध्यक्ष।

Oct 19, 2024 11:35

भाजपा जिला अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा कि स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई है।।

Oct 19, 2024 11:35

Bahraich News : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद और हिंसा को लेकर बहराइच के भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास, पांच कालिदास मार्ग पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को एक बुके भेंट किया और हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी। मुलाकात में बृजेश पांडे ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय हुए विवाद में दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर जोर दिया।

विवाद में दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग
भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि इस हिंसा में जो भी स्थानीय अधिकारी दोषी हैं, उनके खिलाफ भी जांच करके सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों की लापरवाही के चलते हालात बेकाबू हुए, इसलिए इन पर कठोर कदम उठाना जरूरी है। साथ ही, बृजेश पांडे ने पीड़ित परिवार, विशेष रूप से रामगोपाल मिश्रा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और आर्थिक मदद की मांग की। उन्होंने कहा कि रामगोपाल मिश्रा, जो कि मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे, उनकी हत्या से परिवार को बड़ा नुकसान हुआ है और उन्हें सरकार से हर संभव सहायता दी जानी चाहिए।



दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे को आश्वासन दिया कि इस हिंसा में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, चाहे वह किसी भी समुदाय से हो, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि हिंसा में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी अधिकारी ने इस मामले में लापरवाही बरती है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और प्रशासन को निर्देश
सीएम योगी ने बहराइच जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। रामगोपाल मिश्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच करने और हिंसा में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हिंसा के पीछे जो लोग हैं या जिन्होंने इसे उकसाया है, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। 

Also Read

पीड़ित परिवाराें से मिलने जा रहे माता प्रसाद को प्रशासन ने रोका, सपा नेता ने कहा- एनकाउंटर नहीं हत्याएं हो रहीं

19 Oct 2024 01:57 PM

बहराइच बहराइच हिंसा : पीड़ित परिवाराें से मिलने जा रहे माता प्रसाद को प्रशासन ने रोका, सपा नेता ने कहा- एनकाउंटर नहीं हत्याएं हो रहीं

बहराइच में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बहराइच जाने से प्रशासन ने रोक दिया... और पढ़ें