उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है। भले ही वन विभाग की टीम ने चार भेड़ियों को पकड़ लिया है, लेकिन अभी भी दो भेड़ियों की तलाश जारी है।
बच्चों के बाद अब कुत्तों के पीछे पड़े भेड़िए : दो डॉग्स का खेत में मिला शव, आदमखोर को पकड़ने के लिए गोरखपुर से आई विशेष गाड़ी
Aug 30, 2024 16:49
Aug 30, 2024 16:49
- बच्चों के बाद अब कुत्तों के पीछे पड़े भेड़िए
- खेत में दो कुत्तों का मिला शव
- ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
गोरखपुर से मंगवाई गई गाड़ी
पिछले गुरुवार को सिसैय्या चूड़ामणि इलाके में एक भेड़िया पकड़ा गया, जिससे बहराइच में अब तक कुल चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। वन विभाग महसी इलाके में 18 टीमों की मदद से सर्च अभियान चला रहा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने जानकारी दी है कि 75 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन जारी है। इन दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए गोरखपुर से एक विशेष गाड़ी मंगवाई गई है, जो उन स्थानों पर पहुंचेगी जहां पैदल जाना मुश्किल है। इस गाड़ी पर वन विभाग के कर्मचारी बैठकर भेड़ियों की खोज करेंगे और उन्हें ट्रैंकुलाइज करेंगे।
अभी भी नहीं मिले 2 भेड़िए
अभी भी दो भेड़ियों की खोज जारी है। ये दो भेड़िये अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हैं। हाल ही में एक भेड़िया महसी तहसील के रायपुर इलाके में गांव के पास देखा गया, जबकि शिवपुर इलाके में भी जानवरों की गतिविधियों की सूचना मिली है। ड्रोन कैमरे द्वारा खींचे गए वीडियो में इन जानवरों की चहलकदमी दिख रही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि ये जानवर भेड़िये हो सकते हैं, जिससे स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ गई है।
ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
बाराबंकी के डीएफओ अकाशदीप बाधवान ने बताया कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए विशेष जाल लगाए जा रहे हैं और इसे सफलतापूर्वक पकड़े जाने की उम्मीद है। उन्होंने पुष्टि की कि अब तक चार भेड़ियों में से तीन पहले पकड़े गए थे और एक हाल ही में पकड़ा गया है। वर्तमान में दो भेड़ियों की तलाश जारी है। ड्रोन कैमरे से उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है, और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। डीएफओ ने कहा कि बच्चों को अकेला न छोड़ा जाए और क्षेत्र के लगभग 50 गांवों में सतर्कता बरती जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Also Read
15 Oct 2024 05:57 PM
गोंडा जिले की देहात कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रियंका गौतम और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है... और पढ़ें