भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन बंद कर शुक्रवार को बार्डर सील कर दिया गया है। सीमा पर आवागमन 10 मई शाम पांच बजे से 13 मई शाम मतदान होने तक बंद रहेगा।
लोकसभा चुनाव 2024 : 13 मई की शाम तक सील हुई भारत-नेपाल सीमा, आवागमन बंद
May 11, 2024 11:41
May 11, 2024 11:41
सीमा के बंद होने से व्यापार बाधित
भारत-नेपाल सीमा पर सीमा क्षेत्र में रोज नेपालगंज से रूपईडीहा लगभग एक लाख लोगों की आवाजाही रहती है। सीमा सील होने से रूपईडीहा में शुक्रवार की शाम सन्नाटा रहा। बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्र से नेपाल के ग्राहकों के द्वारा खाद्य सामग्री, परिधान और रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदी जाती है जो उनके बजट में सस्ता पड़ता है। जिसके चलते सामान की बिक्री में कमी दिखी।
डीएम ने क्या बताया
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि 13 मई को होने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल के बार्डर को दस मई की शाम से 13 मई को मतदान समाप्ति तक पूरी तरह सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सील अवधि के दौरान मेडिकल इमरजेंसी में पास जारी करने के लिए एसएसबी कमांडेंट के 42वीं व 59वीं वाहिनी द्वारा नामित सहायक सेना नायक स्तर के प्रतिनिधि को आवश्यक कार्य के लिए आवागमन करने हेतु एसडीएम नानपरा व मिहींपुरवा और पुलिस क्षेत्राधिकारी को पास जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है।
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें