लोकसभा चुनाव : शरारती तत्वों पर लगाम लगाने के लिए भारत और नेपाल के अफसरों ने की बैठक, बनाई ये रणनीति

शरारती तत्वों पर लगाम लगाने के लिए भारत और नेपाल के अफसरों ने की बैठक, बनाई ये रणनीति
UPT | बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा की गई।

Apr 01, 2024 18:48

इस बैठक में लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर एवं नेपाल राष्ट्र के कंचनपुर, कैलाली, बर्दिया और बाकें जनपदों के अधिकारियों ने आपसी चर्चा कर एक दूसरे को बेहतर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

Apr 01, 2024 18:48

Bahraich News : लोकसभा चुनाव को लेकर भारत एवं नेपाल के कई जिलों के अधिकारियों के बीच सोमवार को हाईलेवल बैठक हुई। एडीजी केएस प्रताप के नेतृत्व में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में भारत एवं नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटे सभी जनपदों के डीएम एवं एसपी के अलावा कई विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के दौरान होने वाली गड़बड़ी एवं शरारती तत्वों के ऊपर विशेष तौर पर निगरानी करने को लेकर चर्चा की गई। भारत-नेपाल की खुली सीमा शरारती तत्वों के लिए हमेशा से लाभप्रद साबित रही है। ऐसे में इस बैठक के माध्यम से फैसला लिया गया कि इंटरनेशनल बैरियर लगाकर शरारती तत्वों पर निगाह रखी जाएगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

इस बैठक में लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर एवं नेपाल राष्ट्र के कंचनपुर, कैलाली, बर्दिया और बाकें जनपदों के अधिकारियों ने आपसी चर्चा कर एक दूसरे को बेहतर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मंडल अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक की गई है। भारत-नेपाल की खुली सीमा शरारती तत्वों के लिए हमेशा से लाभप्रद साबित रही है, ऐसे में इस बैठक के माध्यम से फैसला लिया गया कि इंटरनेशनल बैरियर लगाकर शरारती तत्वों पर निगाह रखी जाएगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। बैठक में लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर एवं नेपाल राष्ट्र के कंचनपुर, कैलाली, बर्दिया और बाकें जनपदों के अधिकारियों ने आपसी चर्चा कर एक दूसरे को बेहतर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
 

Also Read

मंडलायुक्त ने अधिकारी से कॉल रिसीव न करने पर मांगा स्पष्टीकरण, 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण ना देने पर होगी कार्रवाई

26 Dec 2024 06:18 PM

गोंडा Gonda News :  मंडलायुक्त ने अधिकारी से कॉल रिसीव न करने पर मांगा स्पष्टीकरण, 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण ना देने पर होगी कार्रवाई

कॉल रिसीव न करने और मोबाइल स्विच ऑफ करने के मामले में मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कड़ा कदम उठाया है। आयुक्त ने उक्त अधिकारी से कारण बताओ... और पढ़ें