कॉल रिसीव न करने और मोबाइल स्विच ऑफ करने के मामले में मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कड़ा कदम उठाया है। आयुक्त ने उक्त अधिकारी से कारण बताओ...
Gonda News : मंडलायुक्त ने अधिकारी से कॉल रिसीव न करने पर मांगा स्पष्टीकरण, 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण ना देने पर होगी कार्रवाई
Dec 26, 2024 20:04
Dec 26, 2024 20:04
मामला तब सामने आया जब आयुक्त ने मंगलवार को सहायक श्रमायुक्त मो0 अब्बास से शासकीय कार्य के संबंध में वार्ता करना चाहा। उप श्रमायुक्त अनुभव वर्मा के अवकाश पर होने के कारण कार्यभार संभाल रहे मो0 अब्बास से संपर्क करने के लिए आयुक्त के व्यक्तित्व सहायक ने उन्हें फोन किया। हालांकि, फोन की घंटी जाने के बाद अधिकारी ने जानबूझकर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया, जिससे आयुक्त से उनकी वार्ता नहीं हो पाई और शासकीय कार्य में रुकावट आई। इस घटना पर आयुक्त ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह कदाचार और कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही है।
ये भी पढ़ें : यूपी के संभल का समृद्ध इतिहास : आज भी गूंजती है पृथ्वीराज चौहान और आल्हा उदल सरीखे शूरवीरों की गाथा...
स्पष्टीकरण देने का आदेश
आयुक्त ने सहायक श्रमायुक्त को तीन दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। आयुक्त ने यह भी कहा कि यदि अधिकारी इस बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : Mirzapur News : चुनार में पोस्टमार्टम हाउस बंद, सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Also Read
26 Dec 2024 09:50 PM
गोंडा जिले में नगर कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन लगाने और उड़ान सेवा केंद्र तथा उड़ान प्राइम केंद्र खोलने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले... और पढ़ें