हत्या के बाद नेपाल भाग गया था शूटर शिवा : STF ने दोस्तों के साथ मिलकर बिछाया प्लान और फिर ऐसे किया गिरफ्तार

STF ने दोस्तों के साथ मिलकर बिछाया प्लान और फिर ऐसे किया गिरफ्तार
UPT | हत्या के बाद नेपाल भाग गया था शूटर शिवा

Nov 12, 2024 16:15

एसटीएफ ने शिवा गौतम को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित रणनीति बनाई। वह हत्या के बाद नेपाल भाग गया था, जिसके कारण एजेंसियों के हाथ उस तक नहीं पहुंच पा रहे थे। लेकिन एसटीएफ ने इसका भी इलाज निकाला।

Nov 12, 2024 16:15

Short Highlights
  • नेपाल भाग गया था शूटर शिवा
  • दोस्तों के साथ मिलकर बिछाया प्लान
  • धर्मराज कश्यप ने बताया था नाम
Bahraich News : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुख्य आरोपी शिवा गौतम उर्फ शिव कुमार को यूपी एसटीएफ ने नेपाल जाने के रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। वह लंबे समय से फरार था और हत्या के बाद नेपाल में शरण लिए हुए था। मुम्बई पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीमें उसे पकड़ने में नाकाम रही थीं, लेकिन खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने उसे उत्तर प्रदेश के नानपारा क्षेत्र में ट्रैप किया और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उसे तीन घंटे तक होटल में पूछताछ की गई, जहां से महत्वपूर्ण सबूत भी मिले।

दोस्तों ने शिवा को बुलाया
एसटीएफ ने शिवा गौतम को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित रणनीति बनाई। वह हत्या के बाद नेपाल भाग गया था, जिसके कारण एजेंसियों के हाथ उस तक नहीं पहुंच पा रहे थे। लेकिन एसटीएफ ने इसका भी इलाज निकाला। उन्होंने उसके चार दोस्तों को हिरासत में लिया और उनसे कहा कि वे शिवा को फोन करके बॉर्डर पर बुलाएं। इन दोस्तों ने एसटीएफ के निर्देशानुसार उसे नानपारा बॉर्डर की ओर बुलाया। जैसे ही शिवा बॉर्डर के पास पहुंचा, वहां पहले से तैनात एसटीएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया।



हाईप्रोफाइल मामले की जानकारी नहीं
शिवा गौतम पिछले चार सालों से पुणे में भंगार का कारोबार करता था। उसने शुभम लोनकर के माध्यम से लारेंस बिश्नोई गैंग के साथ संपर्क किया था। शुभम और शिवा ने मिलकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश में लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का भी हाथ था। हत्या के बाद शिवा को 10 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। हालांकि, शिवा गौतम को इस बात का रत्ती भर भी अंदाजा नहीं था कि मामला इतना हाई प्रोफाइल है।

धर्मराज कश्यप ने बताया था नाम
शिवा गौतम के साथ इस हत्या के मामले में एक और मुख्य आरोपी धर्मराज कश्यप था, जिसे मुम्बई पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। धर्मराज ने पुलिस पूछताछ में पूरी सच्चाई उगल दी, जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने शिवा गौतम की खोज तेज कर दी। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिनसे हत्या की साजिश और उसके बाद के घटनाक्रम की पूरी तस्वीर सामने आई।

यह भी पढ़ें- वसीम रिजवी ने फिर की वसीयत : मौत के बाद दफनाने की बजाय मेरा दाह संस्‍कार किया जाए, रामभद्राचार्य विसर्जित करें अस्थियां

यह भी पढ़ें- 'क्या गुंडों को राजनीति करनी चाहिए?': भगवा रंग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Also Read

नशे में धुत्त पिकअप चालक ने बड़गांव ओवरब्रिज से गिराई गाड़ी, दो लोग गंभीर रूप से घायल

21 Nov 2024 10:43 PM

गोंडा गोंडा में बड़ा हादसा : नशे में धुत्त पिकअप चालक ने बड़गांव ओवरब्रिज से गिराई गाड़ी, दो लोग गंभीर रूप से घायल

जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बड़गांव ओवरब्रिज पर रात में बड़ा हादसा हो गया। बलरामपुर से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने तेज रफ्तार और शराब के नशे के कारण नियंत्रण खो दिया... और पढ़ें