बहराइच जिले के सुजौली क्षेत्र की घटना है जहां एक ग्रामीण को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद से पूरा गांव दहशत में है। लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं...
नहीं थम रहा बाघ का हमला : बहराइच में ग्रामीण को बनाया शिकार, गठरी में बांधकर लाया गया घर
Jan 20, 2025 00:59
Jan 20, 2025 00:59
घटना बहराइच जिले के कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरवा के बनकटी गांव की है। 55 वर्षीय शिवधर चौहान की बाघ के हमले में मौत हो गई। बताया गया कि वह शौच के लिए जंगल किनारे गए थे उसी दौरान ये घटना हुई है।
क्षत –विक्षत मिला शव, दंग रह गए लोग
परिजनों और ग्रामीणों द्वारा की गई तलाश में रविवार सुबह जंगल के किनारे उनका क्षत-विक्षत शव मिला। बाघ ने शिवधर के शरीर के कई हिस्सों को खा लिया था, जिसके बाद बचे हुए अवशेषों को ग्रामीण गठरी में बांधकर घर ले आए।
वन विभाग और पुलिस की लापरवाही का आरोप
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और वन विभाग की टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंची। सुजौली रेंज में यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी बाघों के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
गांव वालों ने की मांग
इस घटना ने एक बार फिर जंगल के किनारे रहने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा का मुद्दा उठा दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और वन्यजीव प्रभाग के अधिकारियों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है
Also Read
19 Jan 2025 03:42 PM
श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार भू-राजस्व संबंधी वादों के तुरंत निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रावस्ती ने धारा-116 के तहत दर्ज मामलों के निस्तारण... और पढ़ें