हरदी की ग्राम पंचायत गरेठी के मजरा नव्वन गरेठी में अंजली अपनी मां नीलू के साथ सो रही थी। कमरे में दरवाजा न होने के कारण भेड़िया तड़के लगभग तीन बजे कमरे में घुस आया और अंजली को गर्दन से पकड़ कर बाहर की ओर भाग गया। अंजली...
बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी : एक और बच्ची को किया जख्मी, 25 वन विभाग की टीम भी हमले रोकने में नाकाम
Sep 04, 2024 01:45
Sep 04, 2024 01:45
Wolf scare in Bahraich, Uttar Pradesh | A five-year-old girl injured in a wolf attack late last night. The girl was sent to CHC Mahsi for treatment: CHC In-Charge Mahasi
— ANI (@ANI) September 3, 2024
Details waited.
जानिए कब-कब भेड़ियें ने किया हमला
रविवार की रात हरदी की ग्राम पंचायत गरेठी के मजरा नव्वन गरेठी में अंजली अपनी मां नीलू के साथ सो रही थी। कमरे में दरवाजा न होने के कारण भेड़िया तड़के लगभग तीन बजे कमरे में घुस आया और अंजली को गर्दन से पकड़ कर बाहर की ओर भाग गया। अंजली की चीखें सुनकर मां नीलू और पिता कमल ने शोर मचाया और भेड़िये का पीछा किया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भेड़िया गन्ने के खेत में छिप गया।
परिजनों ने और ग्रामीणों ने मिलकर अंजली की खोज की। लेकिन एक किलोमीटर दूर बालिका का शव ड्रोन कैमरे में देखा गया। यह देखकर पूरे गांव में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। भेड़ियों के हमलों का यह सिलसिला सिर्फ अंजली तक सीमित नहीं रहा। हरदी की ग्राम पंचायत कोटिया के मजरा बाराबिगहा में भेड़ियों ने 60 वर्षीय कमला पर हमला किया। भेड़िया उन्हें खींचने का प्रयास कर रहा था लेकिन कमला का संघर्ष और परिजनों की उपस्थिति से भेड़िया भाग निकला। कमला को सीएचसी महसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसके अलावा भेड़ियों ने पिपरी मोहन निवासी सुमन (55) पर भी हमला किया और उसे भी सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया।
एडीजी गोरखपुर जोन ने लिया घटना का जायजा
घटनाओं की जानकारी मिलने पर डीएफओ, एसडीएम, सीओ और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। एडीजी गोरखपुर जोन, डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को सांत्वना दी। उन्होंने भेड़ियों को पकड़ने का आश्वासन दिया और इस समस्या के समाधान के लिए सीएम योगी ने लखनऊ से एक विशेष टीम भेजी है। डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला ने मृतका अंजली के गांव नव्वन गरेठी का दौरा किया। उन्होंने बिलख रही मां नीलू को सांत्वना दी और शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। एडीजी गोरखपुर जोन डॉ. केएस प्रताप ने भी घटना स्थल का दौरा किया और अधिकारियों से तैयारी की समीक्षा की।
25 वन टीम भी हमले रोकने में नाकाम
महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के हमलों को रोकने के लिए डीएम ने 32 राजस्व टीमों को जागरूकता अभियान में तैनात किया है और वन विभाग की 25 टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर रखा है। गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, और बाराबंकी के डीएफओ को स्पेशल टास्क फोर्स के तहत बुलाया गया है। इसके बावजूद, भेड़ियों के हमले थम नहीं रहे, जिससे क्षेत्र में आक्रोश बढ़ रहा है और स्थानीय लोग प्रशासन की नाकामी से निराश हैं।
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें