बलरामपुर जिले में ललिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारिया गांव की रहने वाली 63 वर्षीय लीलावती हत्याकांड का खुलासा करते हुए बलरामपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार...
Balrampur News : शराब पीने के लिए पैसा नहीं दिया तो युवक ने महिला को मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
Jan 03, 2025 20:10
Jan 03, 2025 20:10
1200 रूपये नकद बरामद
इस सूचना पर ललिया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण कर घटना के अनावरण के लिए 4 टीमें गठित कर दिए गए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। साक्ष्यों व फील्ड यूनिट द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर ललिया थाने की पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया जहां विनोद कुमार के निशादेही पर उसके द्वारा अपने घर में छिपाकर रखे कान का सफेद धातु का एक जोड़ी टप्स व 1200 रूपये नकद बरामद हुआ है। आरोपी द्वारा 300 रूपया खर्च कर देना बताया गया। जहां श्रावस्ती जाने वाले रोड पर रामफेरन दास आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : प्रयागराज पहुंचे शरीर पर 45 किलो रुद्राक्ष धारण करने वाले गीतानंद गिरी महाराज, जानें उनके जीवन के खास पहलू
क्या है पूरा मामला
आरोपी विनोद ने गहन व सघन पूछताछ पर बताया कि मैं लोगों की खराब संगत में पड़कर शराब पीने का आदी हो गया हूँ। मैंने शराब पी रखी थी शाम को करीब 4 बजे मेरे पिता जी रंगीले के खेत में गन्ने का गेड़ काटने गए थे। मैं अपने पिता के पास खेत में गन्ने के गेड का गट्ठर लाने के लिए अपने घर से एक जूट की रस्सी लेकर खेत जा रह था। तभी मैंने देखा कि मेरे गांव की लीलावती पत्नी ननकऊ भी मेरे पीछे-पीछे लकड़ी तोड़ने जा रही थी। रामचन्द्र के गन्ने के खेत के पास लीलावती ने मुझे पीछे से आवाज दिया और मुझे रोक कर कहा कि विनोद मेरी लकड़ी तुड़वा दो देर हो गई है। तो मैंने मना कर दिया तो लीलावती मुझसे ऊलजलूल नराज होकर अपशब्द कहने लगी और मैं भी उसकी तरफ गुस्से में पीछे मुड़कर देखा। कि उसने कान में टप्स और नाक में फोफिया पहने हुए है और मुझे यह भी पता था कि उसके बटुये में कुछ पैसे रहते हैं। मुझे शराब पीने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी मैने मौके का फायदा उठा कर लीलावती को गन्ने में गला पकड़ कर पटक कर जूट की रस्सी से लीलावती का हाथ पीछे करके बांध दिया और गन्ने के खेत मे ही गला दबाकर मार डाला। जब लीलावती मर गयी तो उसके कान का टप्स निकाल लिया और उसके बटुए में रखे 1500 रुपये भी ले लिया था। मैं एक बार पहले भी जेल जा चुका हूँ मैंने घटना को बड़ी सफाई से किया था और कोई सबूत नहीं छोड़ा था। मुझे यह बिल्कुल यकीन था कि मैं इस घटना को करके निकल जाऊँगा और पकड़ा नहीं जाऊँगा।
ये भी पढ़ें : ऑटिज्म को हराकर इतिहास रचने वाली जिया राय : अब लेंगी नेशनल ओपन सी स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा, इंग्लिश चैनल भी कर चुंकी हैं पार
Also Read
7 Jan 2025 09:55 AM
प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर चल रहे विवादों के बीच, गोंडा के बलरामपुर से बीजेपी एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह ने वक्फ बोर्ड के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जमीन को लेकर लगाए जा रहे विवाद का कोई... और पढ़ें